भाजपा विधायक ने किया पलिया पशु मेला का उद्घाटन हैदरगढ़…

बारांकी। विकास खण्ड़ अन्तर्गत पलिया ग्रामसभा में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विशाल पलिया पशु मेला व नुमाइश का आयोजन किया गया। मेला का श़ुभारंभ भाजपा विधायक दिनेश रावत ने फीता काट कर किया। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि रामदेव सिंह, नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि चैधरी अदनान के अलावा पूर्व ब्लाक प्रमुख सुनील सिंह, हुमांयू हुसैन, सुऐब अहमद, ग्राम प्रधान सोनू सिंह, रामानंद सिंह सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय संभ्रात लोग मौजूद रहे। आए हुए सभी गणमान्य और मेलार्थियों का मेला प्रबंधक जावेद आलम ने स्वागत किया। दूर दराज से आए पशु व्यपारियों और दुकानदारो के बारे में विस्तृत चर्चा करते हुए मेला प्रबन्धक जावेद आलम ने बताया कि कोरोना दौरान मेला पूरी तरह से बंद रहा, इस वर्ष अनुमान है कि मेला में दुधारू पशु, पडिया, चालबाज घोड़े और उनके बच्चे, जयपुरिया बकरी, के अलावा फर्नीचर, तिब्बत के ऊनी कपडे, बच्चो के लिए खिलौने और उनके इंज्वाय के लिए झूला, जादूगर के साथ-साथ मेला में खाने पीने के होटल की भी व्यवस्था है। श्री आलम ने बताया कि विधायक द्वारा मेला का शुभारंभ किया गया है, अभी मेला पूरी तरह से लग नही पाया है व्यापारियो और दुकानदारो का आना शुरू हुआ है। श्री आलम ने यह भी बताया कि 19, 20, 21 दिसम्बर को मेला प्रगड़ में कुस्ती दंगल का भी आयोजन किया गया है जिसमें दूर दराज से नामी गिरवी पहलवान आएगे और अखाड़े में अपनी दम दिखाएगें। आलम ने क्षेत्रीय लोगो से परिवार के साथ मेला देखने की अपील भी किया है। उन्होने बताया कि मेला में पुलिस प्रशासन का पूरा सहयोग हैैै। किसी मेलार्थी को कोई परेशानी ना हो इसके लिए परिसर के चप्पे चप्पे पर पुलिस का पहरा रहेगा साथ ही सीसीटीवी कैमरे से प्रत्येक लोगो पर नजर रखी जाएगी। इस मौके पर मुख्य रूप से प्रधान प्रतिनिधि विक्रम सिंह, सोनू सिंह, सईद टिन्नी, अब्दुल रशीद, मनोज मिश्रा, शुभम तिवारी, भाकियू नेता मो नसीम, पप्पू यादव, जेई अंकित वर्मा सहित उद्घाटन में सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button