झंझरी ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि आशीष मिश्रा की धमकी से भयभीत भाजपा नेता ने पुलिस से लगाई मदद की गोहार – ऑडियो वायरल

आशीष मिश्रा की धमकी से भयभीत भाजपा नेता ने पुलिस से लगाई मदद की गोहार – ऑडियो वायरल

भाजपा नेता राधे वर्मा द्वारा फेसबुक पर एक पोस्ट किए जाने के बाद आशीष मिश्रा ने किया था फोन

गोण्डा : भाजपा नेता राधे वर्मा ने टांडा कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर जानमाल की सुरक्षा की गोहार लगाई है। राधे वर्मा को धमकी देने वाली ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है जिसे चुनाव से जोड़ कर देखा जा रहा है।वायरल ऑडियो भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रितेश पांडेय के अतिकरीबी गोंडा के रिश्तेदार आशीष मिश्रा की बताई जा रही है।चिंतौरा निवासी राधे वर्मा ने टांडा कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि मोबाइल नंबर 8887593286 से फोन कर बताया गया कि आशीष मिश्रा बोल रहे हैं और गाली गलौज देते हुए मारने पीटने के साथ जान से मार देने की धमकी दिया है जिससे वो भयभीत हैं और उनके साथ किसी तरह की अनहोनी होती है तो उसकी जिम्मेदारी आशीष मिश्र की होगी।

राधे वर्मा ने पुलिस से मुकदमा लिख कर वैधानिक कार्यवाही करने की मांग किया है।वायरल ऑडियो से स्पष्ट हो रहा है कि मतदान के दिन टांडा विधान सभा क्षेत्र के डूहियां बूथ पर एक बीएलओ से हुई मारपीट की घटना के बाद भाजपा के नगर उपाध्यक्ष राधे वर्मा द्वारा फेसबुक पर पोस्ट लिखी गई थी जिससे गोंडा के आशीष मिश्रा (जो भाजपा प्रत्याशी रितेश पांडेय के अतिकरीबी रिश्तेदार हैं एवं चुनाव लड़ाने के उद्देश्य से मुबारकपुर टांडा में कैम्प किये हुए थे) काफी नाराज नज़र आ रहे थे और उनके द्वारा राधे वर्मा को फोन किया गया तथा वार्ता के दौरान दोनों के बीच झड़प होते होते गाली गलौज व धमकी दी जाने लगी जिससे।भाजपा नेता राधे वर्मा भयभीत नज़र आ रहे हैं और उन्होंने टांडा कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर मदद की गोहार लगाई है।राधे वर्मा का कहना है कि वर्मा बिरादरी के हैं लेकिन बीस वर्षों से भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता हैं लेकिन उन्हें सपा प्रत्याशी लालजी वर्मा के साथ सिर्फ बिरादरी के नाम पर जोड़ा जा रहा है जो सरासर गलत है और उसी कारण उन्हें धमकी दी जा रही है।बहरहाल भाजपा नेता राधे वर्मा व भाजपा प्रत्याशी रितेश पांडेय के रिश्तेदार आशीष मिश्र के बीच हुई तीखी झड़प की ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और राधे वर्मा द्वारा टांडा पुलिस को लिखित तहरीर देकर मदद की गोहार लगाई गई है।

Related Articles

Back to top button