हैदरगढ़ बाराबंकी। छंदरौली रेलवे स्टेशन में तैनात प्वाइंट मैन दीन मोहम्मद का स्थानान्तरण राजधानी लखनऊ के राजाजीपुरम हो गया। उनके तबादले की खबर जैसे ही त्रिवेदीगंज क्षेत्र निवासी भाजपा मंडलमंत्री चंद्र प्रकाश पाण्डेय को हुई तो वह अपने लावलश्कर के साथ छंदरौली रेलवे स्टेशन पहुंच गए और प्वाइंट मैन दीन मोहम्मद को माला फूल पहनाकर अंग वस्त्र प्रदान किया। इस अवसर पर भाजपा मंडल मंत्री श्री पाण्डेय ने कहा कि छंदरौली रेलवे स्टेशन पर प्वाइंट मैन के पद पर तैनात दीन मोहम्मद अत्यंत सरल स्वाभाव के धनी व्यक्ति थे। रेलवे यात्री को कोई भी असुविधा ना हो इसके लिए वह ड्यूटी पर सदैव तत्पर्य रहते थे और हर यात्री द्वारा पूछे गए सवालो का जवाब सादगी पूर्ण जवाब देते थे। यही वजह रही कि वह रेलवे विभाग के अलावा क्षेत्रीय लोगों में अपनी सादगी की छाप छोड़ दिया।
श्री पाण्डेय ने कहा आज उनके स्थानान्तरण की खबर जैसे ही लोगों को हुई स्थानीय लोग उनके पास पहुंचने लगे किसी ने पुष्प गुच्छ दिया, तो किसी ने उनके कार्य की जमकर सराहना किया। श्री पाण्डेय ने आगे कहा कि दीन मोहम्मद को छंदरौली रेलवे स्टेशन पर चार वर्ष बीत गए ऐसा लगता है कि अभी चंद दिन ही गुजरे हो। छंदरौली रेलवे स्टेशन पर ऐसे ही रेलवे कर्मचारी की आवश्यकता है मै इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं। इस दौरान वहां आए तमाम ग्रामीणों ने प्वाइंट मैन को गले लगाया और पुनः आने को कहा। इस मौके पर मुख्य रूप से इस अवसर पर स्टेशन अधीक्षक संतोष कुमार गुप्ता, स्टेशन मास्टर योगेश किशोर गुप्ता, विश्वानाथ तिवारी, ऋषि राजकुमार, अनुज कुमार वर्मा, रामकुमार तिवारी, शिव विशाल, विकास यादव, विकास कुमार, धर्मदेव, धनीराम, राकेश कुमार, रवि कुमार, रवि मौर्या, मुकेश कुमार, मीना स्टेशन मास्टर आदि लोग उपस्थित उपस्थित रहे।