नई दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनाव में 400 सीटों पर जीत का लक्ष्य लेकर भारतीय जनता पार्टी चुनावी मैदान में उतर चुकी है। चुनाव प्रचार-प्रसार के लिए बीजेपी कोई कसर नहीं छोड़ती है। इसी बीच भाजपा ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए थीम सॉन्ग लॉन्च किया है। इसका शीर्षक (Title) ‘सपने नहीं, हकीकत बुनते हैं। तभी तो सब मोदी को चुनते हैं। दिया गया है।
मोदी सरकार की योजनाओं का वीडियो में जिक्र
बीजेपी ने इस गाने का वीडियो सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है। इस वीडियो में पार्टी की ओर से उज्जवला, डीबीटी, हर घर नल से जल, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित केंद्र सरकार की विदेश नीति सहित कई मुद्दों का जिक्र किया गया है।
बता दें कि मोदी सरकार का कहना है कि इन योजनाओं की वजह से देश के गरीब जनता की प्रगति हुई है।
चुनाव को लेकर भाजपा ने कस ली कमर
इसी महीने पार्टी ने ‘अबकी बार 400 पार, तीसरी बार मोदी सरकार’ का नारा भी दिया था। लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने कमर कस ली है। अगले महीने 4 फरवरी से लेकर 11 फरवरी तक भाजपा के प्रवासी कार्यकर्ता राज्य के 32 हजार गांवों में प्रवास करेंगे और बूथ स्तर पर जाकर लोगों को नरेंद्र मोदी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराने वाले हैं।