बीजेपी ने राज ठाकरे को निमंत्रण देकर बुलाया दिल्ली

महाराष्ट्र: महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर आ रही है. यहां राज ठाकरेको लेकर हलचल तेज हो गई है. सूत्र बता रहे हैं कि राज ठाकरे एनडीए में आ सकते हैं. बीजेपी ने राज ठाकरे को निमंत्रण देकर दिल्ली बुलाया है. परसों (6 फरवरी) रात राज ठाकरे ने डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात हुई थी. राज ठाकरे अपनी कोर टीम के साथ देवेंद्र फडणवीस से मुंबई में मिले थे. राज ठाकरे का मुंबई और आसपास के इलाकों में प्रभाव माना जाता है. 

इस गठबंधन के कयास और बल मिल गया था जब डिप्टी सीएम फडणवीस के आवास पर मनसे के कुछ नेता पहुंचे थे. यहां मनसे के तीन नेता संदीप देशपांडे, नितिन सरदेसाई और बाला नंदगावकर की फडणवीस से मुलाकात हुई थी. माना जा रहा है कि उस दिन गठबंधन को लेकर ही चर्चा हुई थी.  हालांकि परसों फडणवीस और ठाकरे में से मुलाकात की थी वह पहली बार नहीं हुई थी दोनों कई मौके पर साथ देखे गए हैं. इसके पहले राज ठाकरे ने शिवसेना चीफ और सीएम एकनाथ शिंदे से भी मुलाकात की थी.

महाराष्ट्र में राज ठाकरे की छवि हिंदुत्ववादी नेता के तौर पर है. राज ठाकरे के सामने भी पार्टी के विस्तार की चुनौती है. विधानसभा चुनावों में पार्टी कुछ खास नहीं कर पाई थी. वो ‘मराठा मानुष’ के मुद्दे पर राजनीति करते रहे हैं. अगर राज ठाकरे एनडीए में शामिल होते हैं तो महाराष्ट्र में एनडीए का विस्तार होगा. अभी एनडीए में एकनाथ शिंदे, बीजेपी और अजित पवार शामिल हैं.

फिलहाल एनडीए के घटक दलों में कौन कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगा ये फाइनल नहीं हो पाया है. राज ठाकरे किन शर्तों पर एनडीए में आते हैं, ये भी आने वाले समय में साफ हो जाएगा. राज ठाकरे का संबंध महाराष्ट्र के ठाकरे परिवार से है. वो उद्धव ठाकरे के चचेरे भाई हैं. राज ठाकरे अपने चाचा और उद्धव ठाकरे के पिता बाल ठाकरे को अपना आदर्श मानते हैं. 

Related Articles

Back to top button