–उन्नाव की बेटी हूं लोगों की समस्या मेरी भी समस्या- अन्नू टंडन
शुक्लागंज उन्नाव : गंगाघाट के राजधानी मार्ग पर धोबी पुलिया के पास पूर्व समाजवादी पार्टी के जिला सचिव मिन्टू निषाद के कार्यालय पर समाजवादी पार्टी की एक सभा की गई। जिसमे समाजवादी पार्टी उन्नाव से लोकसभा प्रत्याशी अन्नू टंडन ने लोक सभा चुनाव में सपा को भारी बहुमत से जिताने के लिए कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान पेपर लीक मामले को लेकर भाजपा पर निशाना साधते हुए अन्नू टंडन ने बताया कि भाजपा सरकार ने 400-400 रुपए छात्रों से बटोर लिए,60 हजार भर्ती में 60 लाख फॉर्म भरवाए उसके बाद पेपर लीक फिर पुलिस भर्ती परीक्षा भी निरस्त कर दी। छात्रों के भविष्य के साथ पूरी तरह से खिलवाड़ किया जा रहा है ये बात बोलने की नहीं समझने कि बात है जनता को समझना चाहिए। इसके बाद उन्होंने अपने संबोधन में कार्यकर्ताओं से अपने-अपने बूथ को मजबूती से वोटिंग कराने और ज्यादा से ज्यादा हर बूथ पर वोट करवाने की बात कही। उन्होंने कहा कि हर कार्यकर्ता को अपने बूथ पर 100 में से 90% वोट करने को लेकर मेहनत करनी पड़ेगी। जब तक एक-एक वोट वोटिंग मशीन में ना पड़ जाए तब तक लोगों में यह जोश रहना चाहिए कि हम सबको वोट करने जाना है।
जब तक 100 % वोट नही पड़ेगा तब तक भाजपा का सफाया नही होगा। भाजपा को जड़ से साफ करने के लिए सपा के हित मे वोट कराना है। चुनाव में मुद्दों को लेकर उन्होंने बताया कि मुद्दों की कोई कमी है नहीं यह पार्टी बेरोजगारो, भ्रष्टाचार, दलितों, पिछड़ों की पार्टी है राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव इसी की लड़ाई लड़ रहे हैं लोगों के हित की लड़ाई लड़ रहे है। अन्नू टंडन ने गंगा घाट में कई जगह पर कार्यकर्ताओं के साथ भेंट कर समाजवादी पार्टी को जीतने के लिए लोगों से मेहनत कर ज्यादा ज्यादा वोट करवाने की अपील की। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र यादव, पूर्व जिला सचिव मिंटू निषाद, जिलाध्यक्ष यूथ ब्रिगेड अंकित यादव, अभिषेक द्विवेदी, उमा लाल यादव, दीपक यादव,चंद्रपाल निषाद, विकास निषाद मो० शहजादे फुरकान खान, सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।
बंद पड़ा गंगापुल जनता के साथ मेरी भी परेशानी
बंद पड़े गंगापुल को लेकर अन्नू टंडन ने कहा कि उन्नाव की बेटी हूं,गंगापुल की परेशानी यहां की जनता की ही नहीं, हमारी भी परेशानी है।यदि जनता ने मुझे चुना तो मैं एक प्रतिनिधि बनकर लोकसभा जाऊंगी पुराने गंगापुल को लेकर जो परेशानियां है या स्वाभाविक है जनता की समस्या हमारी समस्या है। जो कर सकूंगी जरूर करूंगी। आप इस वक्त समय की स्थिति को समझिए और राजनीति को समझिए अगर जनता के लिए सरकार होती तो ऊपर से सही आदेश आते लेकिन भाजपा सरकार झूठे वादे करती है।