अग्निवीर योजना होगी समाप्त, युवाओं को मिलेगा रोजगार, नहीं तो 8500 रुपया बेरोजगारी भत्ता
शिक्षा, चिकित्सा, मोबाइल डाटा फ्री और हर महिला को एक लाख सलाना दिया जाएगा पेंशन
बलिया। केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार जनादेश का अपहरण करने वाली सरकार के रूप में कुख्यात हो चुकी हैं। चाहे मध्य प्रदेश हो, महाराष्ट्र हो, हर जगह चुनी हुई सरकार को अस्थिर किया गया। बलिया में भी 2019 लोकसभा चुनाव में जनमत का अपहरण कर जनता के मत को दबाया गया। लेकिन इस बार ऐसा नहीं होने वाला। लोकसभा क्षेत्र की जनता भी ठान चुकी है और मैं भी कृत्संकल्प हूं कि इस बार किसी भी कीमत पर सत्ता का कुचक्र नहीं चलने दिया जाएगा। यह उद्गार बलिया लोकसभा क्षेत्र से इण्डिया गठबंधन के प्रत्याशी सनातन पाण्डेय ने रविवार को बलिया विधानसभा क्षेत्र के निधरिया अगरसंडा, मिड्ढा, भगवानपुर, नोनिया, छपरा, आमडारी, पांडेयपुर, सागरपाली, देवरिया कला, भरतपुरा,धरहरा,बसंतपुर, ब्रह्माइन, श्रीपुर, सलेमपुर बघौली, विशुनपुरा आदि गांवों में संपर्क अभियान के दौरान अयोजित जन चौपाल में कही।
कहाकि इण्डिया गठबन्धन के सरकार में 10 किलो अनाज, मुफ्त शिक्षा, चिकित्सा, मोबाइल डाटा फ्री और हर महिला को एक लाख सलाना पेंशन, युवाओं को रोजगार, नहीं तो 8500 रुपया बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। अग्निवीर योजना समाप्त होगी।आप लोग एक जून को अधिक से अधिक संख्या में मतदान में भाग ले। यह चुनाव भारत के लोकतंत्र की रक्षा का चुनाव है। भारत के संविधान में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर द्वारा प्रदत्त अधिकारों की रक्षा का चुनाव है इस चुनाव से देश के लोकतांत्रिक ढांचे को और मजबूत करने का काम करना हैं। कहा कि यह चुनाव मेरे रूप में एक व्यक्ति नहीं लड़ रहा, बल्कि क्षेत्र की जनता लड़ रहीं है। मैं आपके हर सुख दु:ख में साथ रहूंगा। हम विचारधारा की राजनीति करते है। भाजपा उम्मीदवार की तरह विचारधारा को तिलांजलि नहीं देते जो व्यक्ति अपने पुरखों के विचार धारा पर नहीं चल पाया। वह बलिया के जनता के साथ क्या चल पाएगा। बलिया समाजवाद की उर्वरा भूमि हैं। हम इसे और सिंचित करेंगे।सत्ताधारी दल के लोग बलिया आने वाले स्टार प्रचारको की लम्बी सूची जारी करके बलिया के लोगों का मजाक उड़ा रहे हैं। उन्हे पता होना चाहिए कि बलिया के गली, चौराहा और नुक्कड़ पर स्टार प्रचारकों से अच्छे वक्ता मिल जायेंगे। बलिया में इतने योग्य एवं कर्मठ नेता है कि इनके सवालों का जबाब भाजपा के बड़े नेता नही दे पाएंगे। बलिया राजनितिक जगह हैं यह से उन स्टार प्रचारकों को पढ़ा कर लोग वापस भेज देंगे। इस मौके पर सपा के पूर्व अध्यक्ष यशपाल सिंह, डा.विश्राम यादव,संजय उपाध्याय, सुशील पाण्डेय “कान्हजी” कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष ओमप्रकाश पाण्डेय, साथी रामजी गुप्ता, लक्ष्मण गुप्ता, सनक पांडेय, राजन कनौजिया, शशीकांत चतुर्वेदी, अजय चौरसिया, अजय यादव, बबन यादव, ब्रमेश्वर प्रधान,पिंटू पांडेय, जावेद,रविंद्र नाथ यादव, हरेंद्र राम,विकेश सिंह सोनू, रामजी यादव, रामनाथ पटेल, प्रेम साहनी,मिंटू खा,जलालुदिन जेडी आदि सम्मिलित रहे।