कड़क सिंह पंकज त्रिपाठी की शानदार फिल्म है

पंकज त्रिपाठी शायद फिल्म इंडस्ट्री के सबसे नरम शख्स होंगे लेकिन किरदार निभाया है कड़क सिंह का.फिल्म का नाम ही है कड़क सिंह. जी5 पर आई है ये एक थ्रिलर फिल्म है और इसमें पंकज त्रिपाठी का जरा अलग अंदाज दिखा है, कुछ ऐसा जो उन्होंने अब तक नहीं किया और ये इस फिल्म को देखने की एक बड़ी वजह है.

कहानी
फाइनेंशियल क्राइम डिपार्टमेंट में अफसर एके श्रीवास्तव यानि पंकज त्रिपाठी की एक हादसे के बाद याद्दाश्त चली जाती है. इसके बाद चार अलग अलग कहानियों उन्हें सुनाई जाती हैं कि वो कौन हैं और क्या हैं. वो एक बड़े केस की जांच भी कर रहे होते हैं. ऐसे में सवाल ये भी उठता है कि कौनसी कहानी सही है? वो कौन हैं? उनकी असली बेटी कौन है? उनका असली बेटा कौन है? ये एक थ्रिलर फिल्म है तो कहानी इससे ज्यादा बताई नहीं जा सकती.उसके लिए आपको ये फिल्म देखनी पड़ेगी.

कैसी है फिल्म
ये फिल्म आपको बांधकर रखती है. शुरू से ही फिल्म में एक सस्पेंस शुरू हो जाता है और हर थोड़ी देर बाद कुछ ऐसा होता है. कोई ऐसी घटना होती है जो आपको बांधकर रखती है. कई बार आप सोचते हैं कि कहीं ऐसा तो नहीं होगा लेकिन कुछ और ही हो जाता है और एंड में जाकर पूरा सस्पेंस खुलता है.

एक्टिंग
पकंज त्रिपाठी ने एक बार फिर कमाल का काम किया है.यहां वो एक अलग शेड में दिखे हैं.इस तरह का किरदार उन्होंने पहले नहीं निभाया. एक ऐसा शख्स जो शादी में नहीं जाता क्योंकि उसे शगुन का लिफाफा देते हुए लाइन में नहीं लगना और नकली मुस्कान नहीं बिखेरनी.वो एक दम कड़क है और इस किरदार के साथ पंकज त्रिपाठी पूरा इंसाफ करते हैं. Parvathy Thiruvothu ने नर्स के किरदार में अच्छा काम किया है. उनकी और पंकज त्रिपाठी की केमिस्ट्री अच्छी है. संजना सांघी ने पंकज त्रिपाठी की बेटी के किरदार में जान डाल दी है. ये उनका अब तक का बेस्ट कहा जाएगा.जया अहसान पंकज त्रिपाठी के गर्लफ्रेंड नैना के किरदार में इम्प्रेस करती हैं. बाकी के किरदारों का काम भी अच्छा है.

डायरेक्शन
अनिरुद्ध रॉय चौधरी पिंक जैसी फिल्म बना चुके हैं और यहां भी उन्होंने फिल्म को अच्छे से डायरेक्ट किया है वो सस्पेंस कायम रखने में कामयाब हुए हैं. हर किरदार से उन्होंने अच्छा काम करवाया है.
कुल मिलाकर ये फिल्म देखी जा सकती है. पंकज त्रिपाठी के फैन हैं तो बिल्कुल मिस मत कीजिएगा.

Related Articles

Back to top button