ठंड में जरुरतमंदो को कंबल प्रदान करना पुनीत कार्य-संजीव गौड़
राज्यमंत्री संजीव गौड़,जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में बटा जरूरतमंदों में कम्बल
सोनभद्र/ओबरा-भीषण गलन भरी ठंड से बचाव को लेकर शनिवार को बिल्ली मारकुंडी के श्रीबाला जी एसोसिएट्स द्वारा लगभग 2 हजार गरीब व निराश्रित लोगों को राज्यमंत्री संजीव गौड़,जिलाधिकारी चन्द्रविजय सिंह व पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह के हाथों कम्बल वितरित किए गए।एक विकलांग साथी को बैसाखी भी प्रदान किया गया।कम्बल वितरण कार्यक्रम का संयोजन कर रहे समाजसेवी रमेश सिंह ने कहा कि जरूरतमंद लोगो की इस भीषण ठण्ड में मदद करना पुण्य का कार्य है।राज्यमंत्री संजीव गौड़ ने कहा कि भीषण ठंड में गरीब व असहाय लोगों को कम्बल वितरित कर उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन देते हुए कहा की कड़ाके की ठंड में गरीब व असहाय लोगों को कंबल प्रदान करना पुनीत कार्य है जिसकी जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है। निर्धन लोगों की सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं है। नर सेवा ही नारायण सेवा है।
कंबल वितरण कार्यक्रम में लगभग 2 हजार लोगों को कंबल बांटे गए।इस दौरान ज्येष्ठ खान अधिकारी आरबी सिंह,वरिष्ठ समाजसेवी डी डी गुप्ता,देव प्रकाश मौर्या, चंद्रभूषण गुप्ता,अयोध्या दूबे,एड0 संजीत चौबे,अनिल यादव,संजीव त्रिपाठी, अजय सिंह,चंद्रभूषण गुप्ता,मिंटू राय,नीरज श्रीवास्तव,अजय यादव डिम्पल,राहुल श्रीवास्तव, देवेंद्र केशरी,ताड़केश्वर केशरी,विनोद केशरी,नीरज भाटिया,सुशील सिंह,सतेंद्र सिंह,पिंकू सिंह,दीपक केशरी आदि उपस्थित रहे।इस मौके पर शासन के निर्देश पर ओबरा तहसील क्षेत्र के दर्जनों विकलांग,विधवा व वृद्धावस्था से गुजर रहे जरूरतमंद जो पेंशन से वंचित व्यक्तो को सूचीबद्ध करते हुए उन्हें लाभार्थी की सूची में जोड़ने हेतु लेखपाल अरुणोदय पांडेय व राजस्व के कर्मचारी मौजूद रहे।