बिशुनपुर मंदिर पर होगा विशाल भंडारा, निकल जाएगी प्रभात फेरी

विशुनपुर बाराबंकी। कस्बे में श्री राम प्राण प्रतिष्ठा समारोह को धूमधाम से मनाने की तैयारियां तेज हो गई हैं। विशाल भंडारा, शोभायात्रा और प्रभातफेरी के साथ ही अन्य धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होंगे।
रविवार को शिव मंदिर पर हुई सम्भ्रांत लोगों की बैठक में कस्बे को राममय बनाने पर चर्चा हुई। 21 जनवरी को शोभायात्रा और 22 जनवरी को प्रभातफेरी और अन्य कार्यक्रम आयोजित करने पर चर्चा हुई। बैठक में भव्य आतिशबाजी , प्रतिष्ठा कार्यक्रम का सजीव प्रसारण के साथ ही अन्य कार्यक्रम आयोजित करने पर विचार विमर्श हुआ। संयोजक जगदीश सोनी और नीलकमल ने कहा कि समारोह को ऐतिहासिक बनाने के प्रयास किये जा रहे हैं।
बैठक में अनिल सोनी, रणवीर यादव, सुंदर लाल यादव, प्रवेश रावत,लाल जी जायसवाल, अंकित जायसवाल, देशराज वर्मा, विपिन जायसवाल, रामू जायसवाल, हरि शंकर सोनी, प्रभात जायसवाल, राकेश सोनी, शिवम सोनी, अनिल जायसवाल, मोनू सोनी, रोहन तिवारी सहित काफी लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button