ग्राम चौपाल में मौजूद लोगों को गिनाई सरकार की योजनाएं, गोल्डेन कार्ड बनवाने को किया प्रेरित
रामसनेहीघाट बाराबंकी। खण्ड विकास अधिकारी विनय कुमार मिश्रा लगातार ग्राम पंचायतों में बैठक कर जहां ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी देकर आने वाली शिकायतों का मौके पर ही त्वरित निस्तारण कर रहे है वही अधिकारियों को जनता के बीच उनकी समस्याओं को सुनकर विकास कार्यो में लापरवाही न करने के निर्देश भी जारी कर रहे है। शुक्रवार को श्री मिश्रा ने ग्राम पंचायत असेना एवं किठैया में ग्राम चौपाल का आयोजन किया तथा इस दौरान मौजूद लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए ग्राम वासियों को गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए प्रेरित किया। बैठक में आने वाली शिकायतों का निस्तारण बीडीओ विनय कुमार मिश्रा ने मौके पर ही निस्तारण कर दिया, इस दौरान उन्होंने सचिव को निर्देशित किया कि किसी भी हाल में विकास कार्यो में लापरवाही बर्दाश्त नही होगी, उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की सस्याओ का समाधान गुणदोष के आधार पर समय के अंदर होना चाहिए, खण्ड विकास अधिकारी तैनाती के बाद से ही चौपालों, बैठकों के साथ विकास खंड में ग्राम सचिवों व अन्य अधिकारियों के साथ लगातार बैठक कर विकास कार्यो में लापरवाही न बरतने के निर्देश दे चुके है उन्होंने यह स्पष्ट कर दिया है कि अगर किसी भी प्रकार की गलत कार्यो में किसी भी ब्लॉक के कर्मचारी अधिकारी की संलिप्तता पाई जाएगी तो संबधित के विरुद्ध कठोर कार्यवाई की जाएगी।
शुक्रवार को विकास खंड के ग्राम पंचायत असेना तथा किठैया के ग्राम चौपाल में काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। असेना के ग्राम चौपाल में तीन तथा ग्राम पंचायत किठैया में चौपाल के दौरान चार शिकायते ग्रामीणों द्वारा दी गई जिनका मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।