मंत्री से मिलने गए व्यक्ति की मंत्री आवास के सामने से बाइक चोरी ।

सीतापुर। कोतवाली नगर ।में पीड़ित सुशील कुमार पुत्र रामेन्द्र प्रसाद निवासी ग्राम सुकालीपुर थाना रामकोट सीतापुर ने लिखित शिकायत देकर कोतवाली प्रभारी को अवगत कराया। कि वह निजी कार्य से सीतापुर अपने रिस्तेदार विनोद पुत्र रामभरोसे निवासी कन्नपुर थाना तालगांव जिला सीतापुर की मोटर साइकिल सुपर स्पलेन्डर काले रंग की गाड़ी रजि0नं0- यू0पी0-34, ए0एन0-6549 से सीतापुर आया और उत्तर प्रदेश शासन के कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही के आवास के सामने ओवर ब्रिज के नीचे मोटर साइकिल को लॉक- करके खड़ा कर दिया।

और मा० सुरेश राही मंत्री से मिलने उनके आवास में गया जब वापस निकला तो देखा कि गाडी वहां पर नही खड़ी थी। पीड़ित ने इधर उधर गाडी को काफी तालश किया किन्तु गाडी नही मिली गाडी की डिग्गी में मोटर साइकिल संख्या- यू०पी०-34, ए0एन0-6549 के कागजात बैनामा व उत्तराधिकार, दो मृत्यु प्रमाण पत्र दो आधार, बिजली कनेक्शन रसीद, बैंक पासबुक, पैन कार्ड के साथ पिता के नौकरी के कागज भी गाडी में मौजूद थे। अब सवाल या उठना है जब प्रदेश के जिम्मेदारों के आवास के सामने ही आम आदमी के बाइक साइकिल आदि सुरक्षित नहीं है। तो अन्य जगहों पर कैसे सुनिश्चित किया जाए कि उनके वहां साइकिल आदि सुरक्षित रह पाएंगे।

Related Articles

Back to top button