बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट जल्द होने वाले है घोषित

नई दिल्ली। बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट एग्जाम में इस वर्ष 13.18 लाख स्टूडेंट्स ने भाग लिया है। इन सभी स्टूडेंट्स को अब अपने रिजल्ट घोषित किये जाने का बेसब्री से इंतजार है जो जल्द ही खत्म होने वाला है। रिपोर्ट्स एवं पिछले वर्ष के पैटर्न के मुताबिक रिजल्ट 20 मार्च 2024 से 24 मार्च 2024 के बीच कभी भी घोषित किया जा सकता है। रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com पर घोषित किया जायेगा जिसे चेक करने के लिए छात्रों को रोल नंबर एवं रोल कोड दर्ज करना होगा।

जल्द ही जारी होगा 10वीं का रिजल्ट
बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट भी जल्द घोषित किया जाएगा। हालांकि, इस संबंध में भी बोर्ड की ओर से कोई नतीजों की तिथि का कोई एलान नहीं किया गया है।

नतीजे देखने के लिए इन डिटेल्स की होगी जरूरत
बिहार बोर्ड 12वीं कक्षा की रिजल्ट की जांच करने के लिए कैंडिडेट्स को रोल नंबर सहित अन्य डिटेल्स एंटर करनी होगी। इसके बाद ही नतीजों की जांच अभ्यर्थी कर सकेंगे।

बिहार मदरसा बोर्ड के नतीजे हुए घोषित
बिहार मदरसा बोर्ड ने फौकानिया और मौलवी रिजल्ट का एलान कर दिया है। परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थी पोर्टल पर जाकर इसकी जांच कर सकते हैं।

मार्कशीट स्कूलों से कर सकेंगे प्राप्त
बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट जारी होने के बाद कैंडिडेट्स स्कूलों से मार्कशीट को प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए नतीजे के बाद कुछ समय का इंतजार करना होगा।

ऐसे निकाल सकेंगे पर्सेंटेज
इंटरमीडिएट का पर्सेंटेज निकालने के लिए आपको प्राप्तांक अंको का पूर्णांक में भाग देने होगा। इसके बाद बची हुए अंक में आपको 100 से गुणा करना होगा। आपका पर्सेंटेज निकल आयेगा।

मूल प्रति स्कूल से होगी प्राप्त
रिजल्ट जारी होने के बाद आपको मूल प्रति स्कूल से प्राप्त करनी होगी। अन्य किसी भी जगह से आपको मार्कशीट की मूल प्रति प्राप्त नहीं होगी।

ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे मार्कशीट की प्रति
मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए आपको वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा और रोल नंबर एवं रोल कोड दर्ज करना होगा। मार्कशीट की यह प्रति डुप्लीकेट होगी।

Related Articles

Back to top button