बड़ा रेल हादसा:आंध्र प्रदेश में टकराईं तीन ट्रेनें, 10 लोगों की मौत और 32 घायल

अमरावती। आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में रविवार देर शाम तीन ट्रेनों की टक्कर में 10 यात्रियों के मारे जाने की सूचना है, जबकि 18 लोग घायल हुए हैं। हादसा कोठावलासा मंडल के कंटाकापल्ली के पास हुआ। पलासा एक्सप्रेस और विशाखापत्तनम-रायगड़ा पैसेंजर ट्रेन आपस में टकरा गईं।

PM मोदी ने की रेल मंत्री से की बात
बकौल पीएमओ, प्रधानमंत्री मोदी ने रेल मंत्री ने अश्विनी वैष्णव से बात कर स्थिति का जायजा लिया। पीएमओ ने बताया कि अधिकारी प्रभावित लोगों को हरसंभव सहायता प्रदान कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना की।

राहत एवं बचाव अभियान जारी
प्राप्त जानकारी के मुताबिक विशाखापट्टनम-पलासा पैसेंजर ट्रेन और विशाखापट्टनम-रगडा के बीच भिड़ंत हो गई। जिसकी वजह से ट्रेन के कई कोच बेपटरी हो गए। इस हादसे में 10 लोग घायल हो गए। राहत एवं बचाव अभियान जारी है।

Related Articles

Back to top button