BA, BSc, BCom, आदि में इस साल दाखिले के इच्छुक स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर

नई दिल्ली। उच्च शिक्षा संस्थानों में इस साल बैचलर्स डिग्री कोर्सेस में एडमिशन लेने के इच्छुक स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर। दिल्ली विश्वविद्यालय (DU), जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU), काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU), आदि समेत देश भर के केंद्रीय विश्वविद्यालयों के साथ-साथ भाग ले रहे राज्य, डीम्ड तथा निजी विश्वविद्यालयों में संचालित होने वाले विभिन्न यूजी कोर्सेस (BA, BSc, BCom, आदि) में इस साल दाखिले के लिए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित की जाने वाली विश्वविद्यालयीन सामान्य प्रवेश परीक्षा (यूजी) 2024 (CUET UG 2024) में सम्मिलित होने के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी सोमवार, 26 फरवरी से शुरू हो सकती है।

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के अध्यक्ष एम. जगदीश कुमार द्वारा रविवार, 25 फरवरी को जानकारी दी गई थी कि NTA द्वारा CUET UG 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया आज (25 फरवरी) या सोमवार (25 फरवरी 2024) को शुरू की जा सकती है। ऐसे में जबकि एजेंसी द्वारा आवेदन प्रक्रिया रविवार को शुरू नहीं की गई तो माना जा रहा है कि अप्लीकेशन विंडो को आज से ओपेन किया जा सकता है।

cuet.samarth.ac.in पर सबमिट करें फॉर्म

ऐसे में विभिन्न केंद्रीय बोर्डों (CBSE, CISCE) के साथ-साथ विभिन्न राज्यों के बोर्ड द्वारा आयोजित की जा रही सीनियर सेकेंड्री (कक्षा 12) की बोर्ड परीक्षाओं में सम्मिलित हो रहे स्टूडेंट्स उच्च शिक्षा संस्थानों (HEIs) में दाखिले के लिए आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए अपना पंजीकरण जल्द ही कर सकेंगे। रजिस्ट्रेशन के लिए स्टूडेंट्स को इस परीक्षा की आधिकारिक वेबसाइट, cuet.samarth.ac.in पर विजिट करना होगा और फिर इस पोर्टल पर एक्टिव होने वाले लिंक के माध्यम से सम्बन्धित अप्लीकेशन पेज पर जाकर छात्र-छात्राएं अपना पंजीकरण कर सकेंगे।

स्टूडेंट्स को ध्यान देना चाहिए कि उन्हें आवेदन के दौरान निर्धारित परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा। शुल्क की जानकारी NTA द्वारा जारी किए जाने वाले इंफॉर्मेशन बुलेटिन से जल्द ही ले सकेंगे।

Related Articles

Back to top button