पिता के आकस्मिक निधन पर बड़े भाई ने छोटे भाई पर पिता की हत्या का लगाया आरोप

पीएम के बाद अंतिम संस्कार में भाईयों में हुआ विवाद दो घंटे बाद हुआ अंतिम संस्कार

निष्पक्ष प्रतिदिन/मलिहाबाद,लखनऊ

रहीमाबाद थाना क्षेत्र में मंगरवार साम पिता की आकस्मिक मौत पर छोटे भाई के खिलाफ पिता की हत्या कर देने की सूचना पुलिस को बड़े बेटे ने दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बुधवार को शव जब घर पहुंचा तो बड़ा बेटा अंतिम संस्कार के लिए विरोध करने लगा। पुलिस के काफी समझाने के बाद अंतिम संस्कार हो पाया। हालांकि इस मामले में अभी तक कोई भी तहरीर पुलिस को नहीं मिली है।

रहीमाबाद थाना क्षेत्र के रहटा गांव निवासी रामस्वरूप 75 वर्ष लंबे समय से बीमार चल रहे थे। ग्रामीणों के मुताबिक उनको पैरालिसिस अटैक भी हुआ था। रामस्वरूप अपने छोटे बेटे बालक राम के पास रहते थे। वही उनकी देखरेख सालों से कर रहा था। मंगलवार साम को रामस्वरूप की अचानक तबियत बिगड़ी जिसे बालक राम इलाज के लिए एक निजी क्लीनिक ले गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बालक राम पिता के शव को जब घर लेकर वापस पहुंचा तो उसके बड़े भाई प्यारेलाल ने पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दे दी कि उसके छोटे भाई ने पिता की हत्या कर दी है। हत्या की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई। जांच पड़ताल में ऐसी कोई भी बात सामने नहीं आई लेकिन प्यारेलाल की शिकायत पर पुलिस ने रामस्वरूप के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बुधवार को जब रामस्वरूप का शव पीएम के बाद घर पहुंचा तो अंतिम संस्कार करने की होड़ भाइयों में होने लगी। बालक राम और प्यारेलाल पिता के अंतिम संस्कार के लिए आपस में झगड़ा करने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनो को समझाया बुझाया। करीब दो घंटे बाद मृतक रामस्वरूप का अंतिम संस्कार बालक राम ने कर दिया। पुलिस के मुताबिक अभी तक कोई तहरीर नहीं प्राप्त हुई है पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Back to top button