माता की भक्ति में डूबे भोजपुरी स्टार अरविंद अकेला कल्लू

मुंबई। नवरात्रि के पावन अवसर पर अरविंद अकेला कल्लू का गाना ‘प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी’ रिलीज हो गया है। ‘प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी’ गाना के जरिये कल्लू ने माता के दरबार में खड़े होकर उनकी सराहना की है। गाने के जरिये कल्लू ने माँ दुर्गा का स्मरण भी किया है।इस गाने को कल्लू ने शिवानी सिंह के साथ मिलकर गाया है।
गाना ‘प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी’ टी – सीरिज हमार भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब से रिलीज हुआ है। इस गाने को लेकर कल्लू ने कहा कि जगत जननी मां अम्बे की महिमा निराली है। वे अपने भक्तों की तारणहार हैं। उनका श्रृंगार शक्ति है, उनका स्वाभाव दयालु है। ऐसी मां अम्बे को मेरा बारम्बर प्रणाम। मैं अपने चाहने वालों से आग्रह करूंगा कि माता के इस गीत को अपना आशीर्वाद दें।

आपके आशीर्वाद और आप सबों के स्नेह से यह गाना सफल हो पायेगा। इसलिए इसे जरुर सुनें और अपने परिवार एवं दोस्तों के बीच इस गाने को शेयर करें। टी – सीरिज हमार भोजपुरी के प्रोजेक्ट मैनेजर सोनू वास्तव ने बताया कि गाना ‘प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी’ एक बेहद श्रद्धापूर्ण गाना है। लोगों को यह गाना खूब पसंद आ रहा है। माता की पूजा के बीच आप इस गाने को खूब एन्जॉय कर पाएंगे।उन्होंने कहा कि गाना ‘प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी’ में अरविंद अकेला कल्लू और शिवानी सिंह की आवाज कर्णप्रिय है। इसके संगीतकार प्रियांशु सिंह हैं। गीतकार आशुतोष तिवारी हैं।

छोटू छलिया का गाना शेरावाली आजा रिलीज
गायक सिंगर छोटू छलिया का नवरात्र स्पेशल गाना शेरावाली आजा रिलीज हो गया है। शेरावाली आजा गाने के जरिए छोटू छलिया आदिशक्ति देवी शेरावाली को बुलाते नजर आ रहे हैं। गाना टी सीरीज हमार भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है।छोटू छलिया ने बताया कि संगीत मेरे रंगों में बसता है और मां के चरणों में मेरा यह भक्तिमय गीत समर्पित है।

इसे लोगों का खूब प्यार और आशीर्वाद मिले।आप सभी इस गाने को खूब लार दुलार दें और इसे हिट कराएं। बाकी मां अंबे की कृपा है। टी सीरीज हमार भोजपुरी के प्रोजेक्ट मैनेजर सोनू श्रीवास्तव ने कहा कि गाना शेरावाली आजा के साथ आज देवी भक्त मां दुर्गा का स्वागत अपने घरों में कर सकेंगे। यह गाना बेहद मनोरम और दिल को छू लेने वाली है। इसलिए इसे जरूर देखें और अपना स्नेह बनाए रखें। इस गाने के गीतकार छोटू छलिया हैं। संगीतकार जैनी हैं।

Related Articles

Back to top button