श्री राम कथा समापन पर करुणेश जी महाराज के आश्रम पर आज होगा विशाल भंडारा
हैदरगढ़ बाराबंकी भरत जैसा भाई होना कठिन है जिन्होंने अपना राज पाठ सब छोड़कर प्रभु श्री राम में लीन हो गए भाई के खड़ाऊ सिंहासन पर रखकर अयोध्या का राज्य चौदह वर्षों तक चलाया यह बात जौनपुर से आए मानस मर्वज्ञ प्रकाश चंद पांडे विद्यार्थी जी ने कही बहुताधाम में श्री करुणेश जी महाराज के आश्रम में चल रही तीन दिवसीय श्री राम कथा में तीसरे दिन श्री प्रकाश चंद्र पांडे विद्यार्थी जी ने भरत चरित्र पर बोलते हुए कहा कि भारत जैसा भाई होना इस संसार में बहुत ही दुर्लभ है जिन्होंने अपनी मां का पर त्याग कर दिया और जीवन भर कैकई को मां नहीं कहा अयोध्या का सारा राज पाठ चलाया तो भैया श्री राम के खड़ाऊ सिंहासन पर रखकर चलाया भगवान श्री राम माता जानकी भाई लक्ष्मण के वनगमन जाने का सारा दोस अपने ऊपर ले लिया श्री विद्यार्थी जी ने भरत चरित्र की महिमा का बखान बहुत ही मार्मिक ढंग से प्रस्तुत किया श्रोता भरत चरित्र में इतना ली हो गए की उनके आंखों से आंसू बहने लगे श्री विद्यार्थी जी महाराज ने उपस्थित लोगों को बताया कि सभी लोग अपने जीवन में उतार कर भरत चरित्र से प्रेरणा ले श्री राम कथा के आयोजक मुखिया डॉ बृजेश शुक्ल शास्त्री जी ने बताया कि श्री करुणेश जी महाराज अखंड विद्वान संत थे जिन्होंने जीवन भर धर्म का प्रचार किया उन्हीं की प्रेरणा से आज उनकी समाधि स्थल पर हम सभी एकत्रित होकर उनका आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं श्री शास्त्री जी ने यह भी कहा कि जो व्यक्ति सच्चे मन व विश्वास के साथ श्री करुणेश जी महाराज की समाधि स्थल के प्रतिदिन दर्शन व परिक्रमा करेगा उसकी सभी मनोकामनाएं अवश्य पूर्ण होगी इसमें जरा भी संशय नहीं है क्योंकि वह आज ब्रह्मलीन जरूर हो गए हैं लेकिन आज भी हमारे मध्य जीवित है तभी हम सभी लोग उनके दर्शन व प्रार्थना के लिए यहां मौजूद है उपस्थित श्रोताओं का आभार जताते हुए श्री शास्त्री जी कहा कि जिस तरह आप लोगों का स्नेह व प्रेम लगातार मिल रहा है आप सभी के सहयोग से यह कार्यक्रम हो रहा है इसी तरह अगर मिलता रहा तो इससे भी बड़े आयोजन करने का प्रयास गुरुदेव के आशीर्वाद से उनके शिष्यों के द्वारा होता रहेगा आज की कथा में प्रमुख रूप से नगर पंचायत रामनगर के अध्यक्ष रामशरण पाठक नगर पंचायत हैदरगढ़ के अध्यक्ष आलोक तिवारी प्रेस क्लब अध्यक्ष राकेश पाठक सर्वेश जी महाराज श्री अंबिकेश्वर धीरज शास्त्री विनोद त्रिपाठी जगदीश मौर्य राजेंद्र यादव प्रयाग नारायण बाजपेई सुरेश पांडे अंजनी मिश्रा श्रीमती मोहनी दीदी उषा दीदी आशीष श्रीवास्तव झब्बू यज्ञ सैनी कौशलेंद्र नाथ शर्मा राजेंद्र नाथ शर्मा जितेंद्र शर्मा नरेंद्र नाथ शर्मा गुड्डू शुक्ला कौशल किशोर राजेश कुमार शुक्ला माता प्रसाद वर्मा मुकेश वर्मा सहित भारी संख्या में श्रोतागण उपस्थित रहे श्री राम कथा के समापन के उपरांत आज का होगा विशाल भंडारी का आयोजन