बेनी बाबू को मिले भारत रत्न, कमेरा के लिए उनका संघर्ष कम नहीं: फरीद

स्व. बेनी वर्मा की जयंती पर अरविन्द सिंह गोप व राकेश वर्मा दी गई श्रद्धांजलि

बाराबंकी। नौजवानों, किसानों, शोषित वंचित समाज के मसीहा स्वर्गीय बेनी बाबू को भारत रत्न से सम्मानित किया जाए। कमेरा समाज के लिए उनका संघर्ष कम नहीं था। व्यवस्था परिवर्तन व समाजवाद की अलख जगाने वाले स्वर्गीय बेनी बाबू जनपद ही नहीं पूरे देश के आदर्श रहे हैं नौजवानों के प्रेरणा स्रोत है बेनी बाबू। उक्त विचार रविवार को सपा कार्यालय पर पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय बेनी प्रसाद वर्मा की जयंती के अवसर पर उनको श्रद्धा सुमन अर्पित करने के पश्चात उपस्थित कार्यकर्ताओं के समक्ष पूर्व मंत्री विधायक फरीद महफूज किदवई ने व्यक्त किया। श्री फरीद महफूज किदवई ने बेनी बाबू को समाज के सभी वर्गों का महानायक बताया पूर्व मंत्री ने श्री वर्मा को अपना गुरु बताते हुए कहा कि श्री वर्मा जी से उन्हें काफी सीखने को मिला अपनी गजब की नेतृत्व क्षमता के कारण उन्होंने अलग छवि व पहचान बनाई मुलायम सिंह यादव के साथ मिलकर पूरे देश व प्रदेश में विकास की नई गंगा बहाई।

पूर्व मंत्री फरीद महफूज किदवई श्री वर्मा के साथ बताएं दिनों को याद कर भावुक होते हुए कहा बेनी बाबू अपनी बात के धनी थे जो कह देते थे, वह करते थे कार्यकर्ताओं के हितों लिए वह हमेशा सजग रहते थे। सपा महासचिव हिमांशु यादव के संचालन व सपा उपाध्यक्ष कामता यादव की अध्यक्षता में इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम को संबोधित करने वालों में सपा जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद सबाह प्रदेश सचिव हुमायूं नईम खान का नसीम कीर्ति सपा कोषाध्यक्ष प्रीतम सिंह वर्मा महिला सभा जिला अध्यक्ष पूनम यादव छात्र सभा जिला अध्यक्ष मोनू रावत अल्पसंख्यक राष्ट्रीय सचिव चौधरी शमीम सोनू यादव, रूमी राय,रूपेश पासी,चंद्र प्रकाश राजवंशी,मोहम्मद आफाक, नूर मोहम्मद, अर्जुन यादव, राजकुमार वर्मा, आदि प्रमुख थे।
बाक्स

गरीबों के प्रति समर्पित थे बेनी बाबू: लवली रावत

बाराबंकी। सपा के संस्थापक सदस्य एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा की जयंती मनाई गई। इस मौके पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए वक्ताओं ने कमजोर वर्ग के लिए मसीहा बताया। जिला पंचायत सदस्य लवली रावत ने बेनी बाबू के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके संसदीय जीवन के योगदान को विस्तार से बताया। कहा कि बेनी बाबू ने सदैव समाज के वंचित तबके की लड़ाई ईमानदारी से लड़ी। बेनी बाबू का पूरा जीवन कमेरा वर्ग के लिए समर्पित था। उनका जीवन समाजवादियों के लिए प्रेरणादायक है।
बाक्स

बेनी बाबू की समाधि पर पहुंचे गोप, किया नमन

बाराबंकी। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप ने पार्टी के संस्थापक सदस्य एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय बेनी प्रसाद वर्मा की जन्म जयंती पर बाबूजी की समाधि स्थल मोहनलाल डिग्री कॉलेज पहुंचकर कर पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर उन्होंने बाबूजी के दिखाए हुए रास्ते और विचारों पर चलते हुए जन सामान्य के हर सुख दुख में उनके साथ खड़े होने की शपथ ली। इस मौके पर पूर्व विधायक राम गोपाल रावत, राष्ट्रीय प्रवक्ता फराजुद्दीन किदवई, जिला उपाध्यक्ष अजय कुमार वर्मा बबलू, नसीम कीर्ती, जिला प्रवक्ता वीरेंद्र प्रधान, हसमत अली गुड्डू, मेराज प्रधान, किशन रावत, सुभाष यादव, आकाश यादव, संतोष रावत आदि सपाई मौजूद रहे। वहीं स्व. बेनी प्रसाद वर्मा के बेटे पूर्व मंत्री राकेश वर्मा, पुत्रवधू सुधारानी वर्मा, ब्लाक प्रमुख रेनू वर्मा समेत परिवार के सभी सदस्यों ने बाबूजी की समाधि पर श्रद्धासुमन अर्पित किया।

Related Articles

Back to top button