रसड़ा(बलिया)। क्षेत्र के ऐतिहासिक और पौराणिक स्थल लखनेश्वरडीह किला स्थित श्रीहरि विष्णु भगवान मंदिर प्रांगण में सात दिवसीय भक्तमाल कथा का आयोजन चल रहा है। जिसमें आये कथाव्यास कृष्ण प्रिया, पंडित अमित महाराज ने श्रद्धालुओं को बताया कि भक्ति, भक्त, भगवंत और गुरु चारों एक ही हैं। इन चारों में से किसी एक का भी सानिध्य जीव कर ले तो भगवान की भक्ति प्राप्त हो जाती है। कहा कि भक्ति में किसी वस्तु की जरूरत नहीं होती, भक्ति में सिर्फ निर्मल मन की जरूरत होती है। निर्मल मन के द्वारा ही भक्ति और भगवंत की प्राप्ति हो सकती है। किला के महंत दीनदयाल दास उर्फ बाला बाबा ने सभी श्रद्धालुओं का अभिवादन किया।