फार्मेशी सुधार क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र सम्मानित

सूरतगंज बाराबंकी। जहांगीराबाद इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी जहांगीराबाद में सोमवार को आयोजित फोर्ट बाराबंकी को फार्मेसी छात्रों ने टी.आर.सी महाविद्यालय बाराबंकी द्वारा “फार्मेसी के क्षेत्र में सुधार विषय” पर राष्ट्रीय संगोष्ठी एनसीपीई 2024 में भाग लेते हुए प्रथम पुरुस्कार प्राप्त किया।
इस प्रतियोगिता कार्यक्रम में एमिटी यूनिवर्सिटी, श्री रामस्वरूप यूनिवर्सिटी सागर कॉलेज,सेठ विशम्भर नाथ कॉलेज,शेरवुड कॉलेज तथा रामेश्वरम समेत लखनऊ और बाराबंकी के अनेकों संस्थानों के छात्र छात्राओं ने भाग लिया।
यूरिन फार्मेशन एंड यूज़ ऑफ़ ड्यूरेटिक शीर्षक पर मॉडल प्रेजेंटेशन में छात्र इन्जिमाम, मो. समीर मो. नादिर ,मो. फ़ाज़िल, ईशा राज, ज्ञान चंद ने यूजीसी के उपसचिव डॉ निखिल सचान सीएसआईआर के साइंसटिस्ट डॉ. एन.पी.यादव व ऐकेटीयू के डीन प्रोफेसर देवेंद्र पाठक द्वारा मैडल व प्रशस्ति पत्र प्राप्त किया।
इस अवसर पर संस्थान के प्रिंसिपल (फार्मेसी विभाग) डॉ. अमित शर्मा ने पुरूस्कार पाने वाले छात्र छात्राओं के गाइड मो. शोएब और मिस फातिमा ज़हरा को बधाई देते हुए आगे भी अन्य प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान सैकड़ों छात्र -छात्राएं मौजूद रहीं।

Related Articles

Back to top button