नाना पटोले के राम मंदिर पर दिए बयान पर बरसे हिमंत सरमा

बोकारो। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले की राम मंदिर के ‘शुद्धिकरण’ वाले बयान पर सोनिया गांधी को निशाने पर लिया है। हिमंत ने कांग्रेस की आलोचना करते हुए कहा कि ये उनके लिए काफी खतरनाक साबित हो सकता है।

सोनिया गांधी से पूछा सवाल
सरमा ने कहा कि नाना पटोले ने कहा कि कांग्रेस राम मंदिर का शुद्धिकरण करेगी, इसका मतलब सोनिया करेंगी। कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के धर्म के बारे में सवाल उठाते हुए और सरमा ने पूछा कि क्या वो राम मंदिर जाने के लिए अधिकृत हैं? सरमा ने आगे कहा,

नाना पटोले ने बहुत खतरनाक बयान दिया है…सोनिया गांधी का धर्म क्या है और अगर सोनिया गांधी राम मंदिर को शुद्ध करने का काम करती हैं तो क्या हिंदू चुप रहेंगे? ये सब चुनाव का समय है इसलिए बोल रहे हैं, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अगर उन्होंने ऐसा करने की कोशिश की तो उन्हें जेल हो जाएगी।

नाना पटोले ने दिया था ये बयान
दरअसल, नाना पटोले के उस बयान पर बवाल मचा है, जिसमें उन्होंने कहा था कि जब केंद्र में इंडी गठबंधन की सरकार बनेगी तो राम मंदिर को शुद्ध किया जाएगा।

नाना पटोले ने एक बयान में कहा था कि इंडी गठबंधन की सरकार बनने के बाद हम अयोध्या में राम मंदिर का शुद्धिकरण करने जा रहे हैं। शंकराचार्यों ने प्राण प्रतिष्ठा का विरोध किया था, अब चारों शंकराचार्य राम मंदिर का शुद्धिकरण करेंगे और उसमें राम दरबार स्थापित किया जाएगा। पटोले ने कहा कि वहां भगवान राम की मूर्ति नहीं है, बल्कि राम लला के बाल स्वरूप की मूर्ति है।

फडणवीस ने भी किया था कटाक्ष
इससे पहले, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी पटोले की टिप्पणी की आलोचना करते हुए कहा था कि ये कांग्रेस पार्टी के वे लोग हैं जिन्होंने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा देकर भगवान राम के अस्तित्व को चुनौती दी थी। उन्होंने राम सेतु के अस्तित्व को भी चुनौती दी थी। हलफनामा देकर वे सवाल पूछते थे कि राम काल्पनिक हैं या वास्तविक।

Related Articles

Back to top button