हरख ब्लाक में लघु सिंचाई विभाग द्वारा कराई गई बोरिंग की हुई जांच

जैदपुर बाराबंकी। ग्रामीण क्षेत्र में ब्लॉक द्वारा कराई जारही बोरिंग की जांच करने के लिए जिला स्तर से एक टीम का गठन किया गया था। जिसमें सहायक अभियंता लघु सिंचाई द्वारा गठित तीन सदस्य टीम ने हरख ब्लॉक की दो ग्राम पंचायत में निरीक्षण किया। ग्राम पंचायत अब्दुल्लापुर में मुलायम,परशुराम,मगन व लाल जी के खेत में की गई बोरिंग का निरीक्षण किया। वहीं ग्राम पंचायत कोला में बंसीलाल,उदय सिंह व गुड्डू द्वारा कराई गई बोरिंग की जांच पड़ताल की। बोरिंग की जांच करने मौके पर पहुंची टीम में सोमवीर यादव अवर अभियंता लघु सिंचाई सिद्धौर,सुमित मौर्या अवर अभियंता पूरेदलाई, सरोज पटेल अवर अभियंता लघु सिंचाई त्रिवेदीगंज शामिल थे। हरख ब्लॉक की दो ग्राम पंचायत में ब्लाक द्वारा लगाई गई बोरिंग का स्थलीय निरीक्षण किया। जिसके नाम आवेदन था उसी के नाम और सही जगह पर बोरिंग लगी पाई गई। हरख ब्लाक के अवर अभियंता लघु सिंचाई राकेश पांडेय ने बताया कि जो भी किसान बोरिंग के लिए आवेदन करता है। उसकी पहले जांच कराई जाती है। इस अवसर पर बोरिंग टेक्नीशियन उमेश कुमार वर्मा आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button