बिना मान्यता के संचालित नौ विद्यालय संचालकों को बीईओ मनियर ने थमाया नोटिस

अध्ययनरत बच्चों का नामांकन नजदीक के मान्यता प्राप्त विद्यालयों में कराने का बीईओ ने दिया आदेश

नोटिस मिलने के बाद मान्यताविहीन विद्यालय संचालकों में हड़कम्प

बलिया। शिक्षा क्षेत्र मनियर में बिना मान्यता प्राप्त के चल रहे नौ विद्यालयों के संचालकों को खण्ड शिक्षा अधिकारी मनियर पवन कुमार सिहं ने मंगलवार की शाम नोटिस थमाया। नोटिस मिलने के बाद मान्यताविहीन विद्यालय संचालकों में हड़कम्प मंचा हुआ है।

बता दे कि खण्ड शिक्षा अधिकारी ने शिक्षा क्षेत्र मनियर के स्प्रिचुअल माडर्न कान्वेंट स्कुल धसका, पाठशाला चांन्दुपाकड़ मनियर, सरस्वती विद्या मन्दिर बडा़पोखरा मनियर, हनी कांवेंट स्कूल रामपुर दत्तपुर, फूलमती देवी इण्टर कालेज तथा बड़ागांव में संचालित जीवन ज्योति कान्वेंट स्कूल, एके गार्डन पाब्लिक स्कूल, मां कलावती देवी इण्टर कालेज, एएसडीपी एकेडमी महलीपुर के विद्यालय संचालकों को नोटिस थमाया। नोटिस के माध्यम से संचालकों को अवगत कराया है कि बिना मान्यता के विद्यालय संचालन कर अध्ययनरत छात्र -छात्राओं के भविष्य के साथ आप लोगों द्वारा खिलवाड़ किया जा रहा है। नई शिक्षानीति 2020 एंव बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 में विहित प्राविधानों के अनुसार ऐसे विद्यालयों का संचालन प्रतिबंधित है। निर्देशित किया जाता है कि आप सभी तत्काल मान्यताविहीन विद्यालयों का संचालन बंद करते हुए वहां पर अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का नामांकन नजदीक के मान्यता प्राप्त विद्यालयों में कराना सुनिश्चत करें। अन्यथा कि स्थिति में कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। जिसकी संम्पूर्ण जिम्मेदारी स्वयं आपकी होगी।

Related Articles

Back to top button