सूरतगंज बाराबंकी। मोदी और योगी सरकार से पहले विपक्ष की सरकारें लोगों के हक पर डाका डालने का काम करती थीं। सरकारी योजनाओं का लाभ बिचौलियों को मिलता था जबकि वर्तमान की मोदी सरकार निर्बाध और निशुल्क रूप से 80 करोड़ परिवारों को राशन दे रही है। उक्त उद्गार ब्लॉक सूरतगंज क्षेत्र के राममंडई में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे बाराबंकी के सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने व्यक्त किया। आगे श्री रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को एक-एक गरीब की चिंता है उन्होंने अगर संसद और विधायक के परिवारों के निशुल्क इलाज की गारंटी दी है तो गरीब परिवारों को भी आयुष्मान कार्ड से जोड़कर उन्हें भी निशुल्क इलाज देने का काम किया है। आगे सांसद ने कहा कि जब प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के रूप में प्रतिवर्ष किसानों के सीधे खाते में 6 हजार रुपए पहुंचने लगे तो पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि 6 हजार रुपए में किसानों का क्या होगा यह तो उनके साथ मजाक है। तो उन्होंने कहा कि हमने कहा किसी पार्टी ने कभी किसानों के साथ 6 सौ रुपए का ही मजाक किया होता तो भी अच्छा था कम से कम हमारी सरकार ने शुरुआत तो अच्छी की। ना तो अब कोई इसे खत्म कर सकता है और ना ही कम मोदी सरकार किसान सम्मान निधि राशि को बढ़ाने पर भी विचार कर रही है। उन्होंने कहा कि विपक्ष से सवाल होना चाहिए कि जब निःशुल्क राशन और किसान सम्मान निधि नहीं मिलती थी तो ये पैसा कहां जाता था। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रामनगर ब्लाक प्रमुख संजय तिवारी ने अपने संबोधन में कहा कि जिस प्रकार हमारी आपकी फिक्र देश के प्रधानमंत्री मोदी कर रहे हैं उसी प्रकार हमे और आपको तीसरी बार मोदी सरकार बनाना है सांसद उपेन्द्र सिंह रावत को कमल का बटन दबाकर लोकसभा भेजना है। बसौली गांव का जब बक्सा खुले तो केवल कमल ही कमल दिखे। विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष शेखर हायरण ने कहा कि आज भारत के विकास की मिशाल विश्व दे रहा मोदी और योगी सरकार गरीबों के लिए 24 घंटे काम कर रही है। जिसका प्रमाण गरीबों को छत,सौंचालाय,सुकन्या, सुमंगला योजना जैसी सैकड़ों जनकल्याणकारी योजनाएं हैं।
कार्यक्रम को भाजपा प्रांतीय परिषद सदस्य विनोद मिश्रा, भाजपा जिला मंत्री शील रतन मिहिर,भाजपा मंडल अध्यक्ष रंगनाथ त्रिपाठी,उपाध्यक्ष करुणा शंकर शुक्ला, डीडीसी उमेश चौहान डब्बू आदि लोगों ने संबोधित किया। इस दौरान कवि मनोज मिश्र शीत और कवि चंद्रकांत शुक्ला शौर्य अधिवक्ता ने अपनी ओजस्वी कविताओं के माध्यम से मोदी सरकार के सकारात्मक कार्यों का बखान किया। तालियों की गड़गड़ाहट से प्रांगण गुंजायमान हो उठा। कार्यक्रम से पूर्व सांसद उपेंद्र सिंह रावत ब्लॉक भाजपा जिला उपाध्यक्ष शेखर हयारण, ब्लॉक प्रमुख रामनगर संजय तिवारी, खंड विकास अधिकारी सूरतगंज प्रीति वर्मा,सहायक विकास अधिकारी पंचायत ऋषिपाल सिंह,प्रधान संघ सूरतगंज अध्यक्ष महेश मिश्रा,सचिव पुष्पा मिश्रा,करुणा शंकर शुक्ला आदि लोगों ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर मां सरस्वती को पुष्प अर्पित किए। इस दौरान कार्यक्रम में भाजपा नेता नैंटू सिंह,बेलहरा सभासद पिंटू सिंह,सचिव रवींद्र कुमार,सचिव अमित कुमार,राजकिशोर सिंह,भाजपा नेता गोलू सिंह,सफाई कर्मचारी संघ अध्यक्ष जगदीश,आशुतोष गोलू सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।