बेल्थरारोड के शिक्षक की गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर हुई मौत

बलिया। बेल्थरारोड निवासी और उच्च प्राथमिक स्कूल के शिक्षक मंगला प्रसाद यादव का बुधवार की रात गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर अचानक हृदयगति रुकने से मौत हो गई। वे करीब 50 वर्ष थे। मंगला यादव बेल्थरारोड के ग्राम भदौरा तरछापार के मूल निवासी थे और भिंडकुंड मार्ग पर नया मकान बनाकर रहते थे। वे सीयर शिक्षा क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय बांसपार बहोरवा में तैनात थे। घटना के समय वे अपने पुत्र के साथ किसी ट्रेन से गोरखपुर के लिए गए थे।

बताया जा रहा है कि गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर उतरते ही उनका बीपी लो हो गया। जिससे उन्हें तत्काल गोरखपुर अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान अचानक हार्ट अटैक आने से उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। जबकि शिक्षकों और शिक्षा जगत में शोक व्याप्त हो गया। शिक्षक के आकस्मिक निधन से बीआरसी द्वारा गुरुवार को आयोजित होने वाले खेलकूद प्रतियोगिता को स्थगित कर दिया गया है। शिक्षक के निधन पर एसडीआई राकेश सिंह, देवेंद्र वर्मा, शिक्षक अशोक यादव, इंद्रप्रताप सिंह, अनिल सिंह, विनोद कुमार, दिलीप कुशवाहा, विजय शंकर गुप्ता, मो. अयूब, टीएन मिश्र समेत अनेक शिक्षकों ने शोक व्यक्त किया है।

Related Articles

Back to top button