बेल्थरारोड कुंडैल का रेल केबिन दो घंटे तक रहा बंद

बलिया। भटनी-औड़िहार रेल दोहरीकरण कार्य के लिए बेल्थरारोड कुंडैल का रेल केबिन संख्या 17C दो घंटे तक पूरी तरह से बंद रहा। जिससे आमजन को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। अधिकांश लोगों और गाड़ियों को रेलवे ने करीब 3 किलोमीटर पीछे मधुबन रेल फाटक से निकलने के लिए निर्देशित किया। रेल सेफ्टी सुपरवाइजर विपिन कुमार ने बताया कि 11 बजे से दोपहर एक बजे तक कुंडैल रेल क्रासिंग संख्या 17 C बंद किया गया था। इस दौरान नई रेल लाइन और स्लीपर बिछाने का कार्य किया गया। आपको बता दें कि रेल दोहरीकरण का कार्य यहां तेजी से जारी है। जल्द ही रेल क्रासिंग संख्या 17C अपने वर्तमान स्थान से करीब 300 मीटर पूर्व आगे सिफ्ट होगा।

Related Articles

Back to top button