गिरफ्तारी से पहले हेमंत सोरेन ने लोगों को दिया संदेश…

झारखंड। झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस्तीफा दे दिया है। वहीं, चंपई सोरेन अब झारखंड के नए मुख्यमंत्री होंगे। बता दें कि कथित भूमि घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के तहत प्रवर्तन निदेशालय ने रांची में प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बुधवार को घंटों तक पूछताछ की थी।

वहीं, अब यह भी खबर आ रही है कि हेमंत सोरेन के इस्तीफा देते ही भाजपा अवसर की तलाश में लग गई है। इसके अलावा राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की बात भी सामने आ रही है। हालांकि, इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। झारखंड से जुड़े आज दिन भर के अपडेट के लिए बने रहें जागरण.कॉम के साथ।

गिरफ्तारी से पहले हेमंत सोरेन ने लोगों को दिया संदेश
झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने कल ईडी द्वारा अपनी गिरफ्तारी से पहले प्रदेश की जनता को संदेश दिया। उन्होंने कहा कि संभवतः ईडी मुझे आज गिरफ्तार करेगी। लेकिन मुझे चिंता नहीं है क्योंकि मैं शिबू सोरेन का बेटा हूं। संघर्ष हमारे खून में है। हम संघर्ष करेंगे और जीतेंगे।उन्होंने मुझे उन मामलों में गिरफ्तार करने का फैसला किया,जिनका मुझसे कोई संबंध नहीं है।

हेमंत सोरेन ने कहा कि अभी तक उनके पास कोई सबूत नहीं मिला है। उन्होंने मेरे दिल्ली आवास पर छापेमारी कर मेरी छवि खराब करने की भी कोशिश की। गरीबों,आदिवासियों पर अत्याचार करने वालों के खिलाफ अब हमें नई लड़ाई लड़नी होगी। दलित और निर्दोष की आवाज बुलंद करनी होगी।

झारखंड के होने वाले सीएम चंपई सोरेन की पहली प्रतिक्रिया आई सामने
झामुमो विधायक दल के नेता चुने जाने के बाद चंपई सोरेन ने कहा कि हम झारखंड के गौरव की रक्षा के लिए काम करना जारी रखेंगे। हमने राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश किया है। हमारे पास 47 विधायकों का समर्थन है। आपने देखा है यहां के आदिवासियों की आवाज को वर्षों से कैसे दबाया गया है।

आदिवासी संगठन ने किया आज झारखंड बंद का एलान
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद आदिवाली संगठन ने आज झारखंड बंद करने का एलान किया है। चप्पे चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई है।

आज हेमंत सोरेन को कोर्ट में पेश करेगी ईडी
आज ईडी झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को कोर्ट में पेश करेगी। पूर्व मुख्यमंत्री ने ईडी कार्यालय में ही रात गुजारी है। ईडी रिमांड के लिए आग्रह करेगी।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ यह तो होना ही था: भाजपा
भाजपा नेता प्रतुलशाह देव ने कहा कि बुरे काम का बुरा नतीजा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ यह तो होना ही था। मुख्यमंत्री भूल गए थे कि कानून सबसे ऊपर होता है। वे 40 घंटे तक गायब रहे, उसके बाद झारखंड आए पूछताछ हुई और गिरफ्तारी हो गई। काश उन्होंने ईमानदारी और कानून, संविधान के प्रति आस्था और निष्ठा की जो शपथ ली थी उसका पालन किया होता तो यह दिन नहीं देखना पड़ता।

हेमंत सोरेन की याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई आज
हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के खिलाफ याचिका पर हाईकोर्ट में आज 10 बजे के बाद सुनवाई होगी। झामुमो को उच्च न्यायालय से राहत की उम्मीद है।

झारखंड में लग सकता है राष्ट्रपति शासन, भाजपा भी एक्टिव मोड में
सूत्रों के हवाले से जानकारी सामने आ रही है कि झारखंड में राष्ट्रपति शासन भी लगाया जा सकता है। वहीं, इन सब के बीच भाजपा भी अवसर की तलाश में पूरी तरह से एक्टिव हो गई है।

हेमंत सोरने से चल रही पूछताछ
रांची में प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय से सुबह का दृश्य, जहां ईडी कथित भूमि घोटाले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हेमंत सोरेन से पूछताछ कर रही है। बता दें हेमंत सोरेन ने झारखंड के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है।

हेमंत सोरेन की पत्नी ED कार्यालय से रवाना हुईं
हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ईडी कार्यालय से रवाना हुईं। वहीं, झारखंड के महाधिवक्ता राजीव रंजन ईडी कार्यालय से रवाना हुए हैं।उन्होंने कहा कि मुझे अभी कुछ नहीं कहना है।

चंपई सोरेन को विधायक दल का नया नेता नामित करने का निर्णय
जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने ट्वीट किया कि अगर मुझे गिरफ्तार किया जाता है, तो गहन विचार-विमर्श के बाद मैंने चंपई सोरेन को विधायक दल का नया नेता नामित करने का निर्णय लिया है।

गुरुवार को बंद आहून करने का किया खंडन
झारखंड मुक्ति मोर्चा की अपील, संयमित रहें कार्यकर्ता, मोर्चा ने गुरुवार को बंद आहूत करने का खंडन किया, महासचिव सह प्रवक्ता विनोद पांडेय ने यह जानकारी दी है।

भाजपा ने संघवाद को तार-तार कर दिया है
सोरेन की गिरफ्तारी के बाद तेजस्वी ने इंटरनेट मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा बिहार, चंडीगढ़ और अब झारखण्ड! भाजपा ने एक ही हफ्ते में लोकतंत्र और संघवाद को तार-तार कर दिया है। चुनावी हार के डर से जांच एजेंसियों की निष्पक्षता खत्म कर, एजेंसियों को बीजेपी का प्रकोष्ठ बनाकर, केंद्र सरकार क्या-क्या कर रही है अब यह बात किसी से छुपी नहीं है। अहंकार से चूर भाजपा की हेकड़ी अब जनता तोड़ेगी। राजद हेमंत सोरेन के साथ खड़ा है।

भाजपा ने जांच एजेंसियों को पार्टी का प्रकोष्ठ बना दिया है: तेजस्वी
हेमंत सोरेन से लंबी पूछताछ और प्रवर्तन निदेशालय द्वारा उनकी गिरफ्तारी के बाद राजद के वरिष्ठ नेता और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भाजपा पर हमलावर होते हुए कहा भाजपा ने तमाम जांच एजेंसी को बीजेपी का प्रकोष्ठ बनाकर छोड़ दिया है।

Related Articles

Back to top button