बजट 2024 पेश करने से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सरकार की उपलब्धियाों के बारे में की बात, गिनाये फायदे…

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2024 पेश करना शुरू कर दिया है। बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री अपनी सरकार की उपलब्धियां गिना रही हैं।

बता दें कि चुनावी साल होने के चलते ये पूर्ण बजट की जगह अंतरिम बजट है। वित्त मंत्री सीतारमण का ये पहला अंतरिम बजट भी है।

लोकसभा चुनाव में कुछ माह शेष होने के चलते वित्त मंत्री इस बजट में कई बड़ी लोकलुभावन घोषणाएं भी कर सकती हैं। इन घोषणाओं में सरकारी कर्मचारियों के वेतन बढ़ाने का भी एलान हो सकता है। वहीं अंतरिम बजट में युवा, महिलाओं और किसानों पर फोकस देखने को मिलेगा।

महिलाओं की उद्यमशीलता 28 प्रतिशत बढ़ी
मोदी सरकार के राज में उद्योगों में महिलाओं की सहभागिता बढ़ी है। वित्त मंत्री ने कहा कि महिलाओं की उद्यमशीलता में 28 प्रतिशत का उछाल आया है।

एक करोड़ परिवारों को मिली 300 यूनिट निशुल्क बिजली
वित्त मंत्री ने बताया कि रूफटॉप सोलराइजेशन से एक करोड़ परिवार को प्रत्येक महीने 300 यूनिट निशुल्क बिजली दी गई है।

मोदी सरकार में 1 करोड़ लखपति दीदी बनीं: निर्मला
वित्त मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार में 1 करोड़ महिलाएं लखपति बनीं है। उन्होंने कहा कि हमने लखपति दीदी योजना चलाकर लोगों को फायदा पहुंचाया है।

11.8 करोड़ किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिला: सीतारमण
सीतारमण ने कहा कि 11.8 करोड़ किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिला है।

उन्होंने कहा कि 4 करोड़ से अधिक किसानों को फसल बीमा योजना का फायदा मिला है।

5 सालों में दो करोड़ घर बनाने का लक्ष्यः निर्मला
वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार 3 करोड़ मकानों के लक्ष्य के करीब है और अगले 5 सालों में दो करोड़ अतिरिक्त मकानों का निर्माण कार्य शुरू कर रहे हैं।

वित्त मंत्री ने कहा कि इस बजट में हमारा 4 जातियों पर फोकस
वित्त मंत्री ने कहा कि इस बजट में हमारा 4 जातियों पर फोकस है। उन्होंने कहा कि महिला, गरीब, युवा और किसान ही हमारे फोकस में हैं।

वित्त मंत्री बोलीं- हमने भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद को खत्म किया
वित्त मंत्री ने कहा कि हम लोगों को सशक्त बनाने का काम कर रहे हैं। हमने भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद को खत्म किया है।

70 फीसद महिलाओं को अपना घर मिला: सीतारमण
वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि मोदी सरकार ने 70 फीसद महिलाओं को अपना घर देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि हमारा फोकस जल्द से जल्द सभी गरीबों को खुद का घर देने का है।

मोदी सरकार ने 54 लाख युवाओं को प्रशिक्षित किया: सीतारमण
अपने बजट भाषण में वित्त मंत्री ने कहा कि कौशल भारत मिशन में 1.4 करोड़ युवाओं को प्रशिक्षित किया गया है। 54 लाख युवाओं को प्रशिक्षित और पुनः कुशल बनाया गया है। उन्होंने कहा कि 3000 नए आईटीआई स्थापित किए हैं। बड़ी संख्या में संस्थागत उच्च शिक्षा, 7 आईआईटी, 16 आईआईआईटी, 7 आईआईएम, 15 एम्स और 390 विश्वविद्यालय हैं स्थापित किए हैं।

युवाओं की जरूरतें और आकांक्षाएं हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता
वित्त मंत्री ने कहा कि पीएम मुद्रा योजना में 43 करोड़ का ऋण दिया गया है। देश को युवाओं पर गर्व है। उन्होंने कहा कि युवाओं ने एशियन गेम्स में बड़ी संख्या में हिस्सा लिया।

मंत्री ने कहा कि हमें गरीब, महिला, युवा और अन्नदाता पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है, उनकी जरूरतें और आकांक्षाएं हमारी सर्वोच्च प्राथमिकताएं हैं।

सरकार 4 करोड़ मकानों का लक्ष्य प्राप्त करने के नजदीक
वित्त मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार सभी लोगों के सर पर छत देने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार 4 करोड़ मकानों का लक्ष्य प्राप्त करने के नजदीक है।

किसानों को कई तरह का समर्थन दे रही है मोदी सरकार: निर्मला
किसान हमारे अन्नदाता हैं। किसान सम्मान योजना के तहत वित्तीय सहायता दी जाती है। किसानों को कई तरह का समर्थन दिया जा रहा है।

वित्त मंत्री ने कहा कि हम युवाओं को सशक्त कर रहे हैं। राष्ट्रीय शिक्षा नीति में बदलाव हुआ है। बच्चों के विकास के लिए अच्छी शिक्षा दे रहे हैं।

मोदी सरकार ने 3000 आईटीआई खोले: वित्त मंत्री
वित्त मंत्री ने कहा कि उच्च शिक्षा संस्थानों की संख्या बढ़ाने पर हमारी सरकार का जोर है। उन्होंने कहा कि हमने 3000 आईटीआई खोले हैं।

लोगों को ज्यादा सुविधाएं देने का कर रहे हैं काम: वित्त मंत्री
वित्त मंत्री ने कहा कि हम लोगों को ज्यादा सुविधाएं देकर, उन्हें सशक्त बनाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम युवाओं के लिए तेजी से काम कर रहे हैं।

देश की उम्मीदों को पूरा करेंगे हम: सीतारमण
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश का अंतरिम बजट पेश करना शुरू कर दिया है। वित्त मंत्री ने कहा कि हमारे युवा देश में उच्च आकांक्षाएं हैं। उन्होंने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि हमारी सरकार को उसके शानदार काम के आधार पर लोग फिर से शानदार जनादेश देंगे।

संसद पहुंचीं सोनिया गांधी
केंद्रीय अंतरिम बजट के पेश होने से पहले कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी संसद पहुंच गई हैं। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कुछ ही देर में सदन में बजट पेश करेंगी।

युवाओं और महिलाओं पर केंद्रित होगा बजटः नवनीत राणा
अंतरिम बजट 2024 पर अमरावती से सांसद नवनीत राणा ने कहा कि हमें उम्मीद है कि बजट युवाओं और महिलाओं पर केंद्रित होगा।

विकसित भारत का सपना पूरा करेगा ये बजट: अनुप्रिया पटेल
मोदी सरकार के अंतरिम बजट से पहले केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि इस बजट के प्रावधान विकसित भारत का सपना पूरा करेंगे। पटेल ने कहा कि 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने के लक्ष्य को यह बजट राह दिखाएगा।

‘बही खाता’ लेकर संसद पहुंची वित्त मंत्री
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बही खाता लेकर संसद पहुंच गईं है। निर्मला थोड़ी देर में अंतरिम बजट पेश करेंगी।

महंगाई और बेरोजगारी पर ध्यान दे सरकार: कांग्रेस
अंतरिम बजट पेश होने से पहले कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि देश में सबसे बड़ी समस्या महंगाई और बेरोजगारी है और सरकार को उसी पर ध्यान देना चाहिए।

अंतरिम बजट से रियल एस्टेट को बड़ी उम्मीदें
केंद्रीय अंतरिम बजट पेश होने से पहले सिग्नेचर ग्लोबल (इंडिया) लिमिटेड के संस्थापक प्रदीप कुमार अग्रवाल ने कहा कि अगर रियल एस्टेट उद्योग की बात करें तो इसमें पिछले 2-3 वर्षों में एक बड़ा उछाल आया है और इस बजट से भी काफी उम्मीदें है।

उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि होम लोन पर राहत मिल सकती है और रियल एस्टेट को उद्योग का दर्जा दिया जाना चाहिए। प्रदीप कुमार ने आगे कहा कि होम लोन के ब्याज पर 2 लाख रुपये की छूट दी जाती है और मुझे उम्मीद है कि यह छूट बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दी जाएगी।

अंतरिम बजट को कैबिनेट की मिली मंजूरी
अंतरिम बजट को केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है। थोड़ी देर में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में बजट पेश करेंगी।

अंतरिम बजट को मिली राष्ट्रपति मुर्मु की मंजूरी
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, राज्य मंत्री डॉ भागवत किशनराव कराड और पंकज चौधरी और वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने केंद्रीय अंतरिम बजट पेश करने से पहले राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात की। अंतरिम बजट को राष्ट्रपति मुर्मु की मंजूरी मिल गई है।

Related Articles

Back to top button