मधुमक्खियों ने श्रमिकों पर बोला हमला, दो दर्जन लोग हुए लहूलुहान

हमीरपुर : मौदहा ब्लाक के नरायच गांव स्थित ईट भट्ठे में काम कर रहे श्रमिकों पर मधुमक्खियों के झुंड ने अचानक हमला बोल दिया। जिस पर वहां मौजूद करीब दो दर्जन मजदूर लहूलुहान हो गए। आनन फानन में सभी को मौदहा स्थित सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां पर सभी का इलाज चल रहा है।
विकासखंड मौदहा के नरायच गांव में उजाला ईट भट्टे में काम कर रहे मजदूरों पर रविवार को अचानक मधुमक्खियों ने हमलाकर दो दर्जन श्रमिक को गंभीर रूप से घायल कर दिया। मजदूरों में अफरातफरी का माहौल व्याप्त हो गया। इस घटना से श्रमिकों में चीख पुकार मच गई।आसपास के मौजूद लोगों ने आनंन-फानन में गंभीर रूप से घायलों को बचाने का प्रयास किया। जिससे वह भी मधुमक्खियों की चपेट में आ गए। कुछ लोगों ने प्राइवेट चिकित्सकों से उपचार कराया। तो वहीं गंभीर रूप से घायल राममिलन (34) पुत्र सुरा मदारपुर डेरा, नारायण पुत्र मुन्ना खंडेह, सदाबिहारी (35) पत्नी चुबंदा, छुटकू पुत्र श्रीकिशन निवासी नरायच को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मौदहा में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज जारी है।

Related Articles

Back to top button