हेमराज साहू बनें सीबीआइ में अभियोजन अधिकारी, परिवार में हर्ष

हमीरपुर : मुख्यालय के कालपी चौराहा मोहल्ला निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता बलवीर साहू के पुत्र हेमराज साहू का सीबीआइ में अभियोजन अधिकारी के पद पर चयन हुआ है। इस खबर से उनके आवास पर बधाई देने वालों का तांता लग गया।
हेमराज ने हाईस्कूल-इंटरमीडिएट की पढ़ाई शहर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज से की थी। इसके बाद बीए एलएलबी की पढ़ाई प्रयागराज से की। बीते वर्ष हेमराज ने यूपीएससी द्वारा आयोजित परीक्षा को उत्तीर्ण किया था। इसके बाद साक्षात्कार हुआ, जिसमें उसका चयन सीबीआइ के अभियोजन अधिकारी के रूप में हुआ है। हेमराज के पिता बलवीर साहू ने बताया कि सोमवार को उनके बेटे की दिल्ली में ज्वाइनिंग होगी। हेमराज के बड़े भाई देशराज साहू इंजीनियरिंग कालेज में प्रवक्ता है और छोटा भाई रोहन साहू बैंक मैनेजर है। हेमराज ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता के साथ-साथ मां पूनम देवी और गुरुजनों को दिया।

Related Articles

Back to top button