रामपुर मथुरा सीतापुर। मुख्य विकास अधिकारी के निरीक्षण के क्रम में खंड विकास अधिकारी संदीप कुमार तथा सहायक विकास अधिकारी पंचायत रामपाल वर्मा के द्वारा ग्राम पंचायत ग्वाहडीह में विशेष साफ सफाई अभियान का निरीक्षण किया गया जिसमें रोस्टर के हिसाब से सात सफाई कर्मी लगाए गए थे जिसमें से चार सफाई कर्मी सफाई का कार्य कर रहे थे तीन सफाई कर्मी संतोष कुमार, अंगद राम ,अलीम खान मौके से नदारत थे अनुपस्थित कर्मचारियों के बारे में जानकारी की गई तो संतोष कुमार के स्थान पर रामनरेश नाम का व्यक्ति जो बांसुरा निवासी है जिससे 300 रूपये प्रति दिवस के हिसाब से कार्य करवा रहा था वही अलीम खान सफाई कर्मियों से कार्य करने के लिए प्रेरित करता रहता था व अनावश्यक राजनीतिक दबाव बनाता था। संतोष कुमार ग्राम पंचायत बसावनपुर, अलीम खान ढखवा तथा अंगद राम कोदौरा मैं तैनात थे वहां पर भी ड्यूटी करने नहीं जाते थे।
वही उचित दर विक्रेता राम सुमिरन की दुकान का भी निरीक्षण किया गया जहां पर राम सुमिरन के द्वारा राशन वितरण का कार्य किया जा रहा था जिसमें राशन कार्ड धारकों को कम खाद्यान्न दिया जा रहा था ग्रामीणों से पूछे जाने पर बताया कि प्रत्येक माह 1 से 2 किलो खाद्यान्न प्रत्येक कराधान को दिया जाता है देवी दयाल पुत्र रामनरेश ने बताया की 4 माह से अंगूठा लगवा लिया करते थे लेकिन खाद्य नहीं दिया था जो आज दे रहे हैं जिस पर खंड विकास अधिकारी ने देवी दयाल का खाद्यान्न की तौल कराई जो 20 किलोग्राम होना था ताल करने पर 18 किलो 240 ग्राम पाया गया वही नरेश पुत्र पांचू को 25 किलोग्राम खाद्यान्न दिया गया जिनका 23 किलो 890 ग्राम पाया गया। उपरोक्त के संबंध में खंड विकास अधिकारी संदीप कुमार से बात की गई तो बताया तीनों सफाई कर्मचारियों का 1 दिन का वेतन अवरुद्ध कर दिया गया है तथा उच्च अधिकारियों कोअग्रिम कार्यवाही हेतु कार्यवाही की जा रही है।