बीडीओ बलहा ने ब्लॉक क्षेत्र के बाढ़ राहत केंद्रों का किया जा रहा भ्रमण

(समुचित व्यवस्था हेतु ग्राम सचिव सहित संबंधितों को दिए जा रहे आवश्यक दिशा निर्देश)

नानपारा बहराइच
बाढ प्रभावित क्षेत्रों में बाढ़ से बचाव हेतु जिलाधिकारी बहराइच के आदेशक्रम व सीडीओ के कुशल निर्देशन में वि0ख0- बलहा के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों मे से 27 ग्राम पंचायतों मे बाढ़ राहत केंद्र पर बाढ़ प्रभावितो हेतु भोजन, रखरखाव, शौचालय तथा पुरानी नावों की मरम्मत व नई नावों की खरीदारी आदि को मजबूती प्रदान करने हेतु बीडीओ बलहा संदीप कुमार तिवारी ने अपनी टीम सहित पहुंच कर जायजा लिया। बरसात शुरू होने से पूर्व ही जनपद के घाघरा व सरयू के सीमावर्ती बाढ़ प्रभावित गांवों की आवाम के बचाव क्रम में जनपद बहराइच जिलाधिकारी मोनिका रानी एवं सीडीओ रम्या आर के द्वारा जारी किए गए आदेशों निर्देशों के क्रम में खंड विकास अधिकारी बलहा द्वारा विकासखंड के गुलरा, बढैया कला, गायघाट गांव में अपनी टीम सहित पहुंचकर ग्राम पंचायत में बने बाढ़ केंद्रों का निरीक्षण कर मजबूती का आकलन किया गया,, नावो की उपस्थिति एवं पुरानी नावों के रखरखाव मरम्मत एवं बाढ़ राहत केंद्रों पर शौचालय व महिला एवं पुरुषों के अलग-अलग रहने व चिकित्सा, प्रकाश की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया। जिस क्रम में संबंधित ग्राम विकास सचिव मिथिलेश कुमार यादव, आशीष शर्मा, अटल बिहारी अपनी-अपनी जिम्मेदारी संभालने में लगे हुए हैं। वहीं लगातार जिला अधिकारी प्रशासनिक टीमों सहित स्वयं बाढ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर आवश्यक दिशा निर्देश जारी करने में जुटी हुई हैं, जिससे कि बाल प्रभावितों को आवश्यकता पड़ने पर तत्काल व्यवस्थाएं उपलब्ध कराई जा सके। खंड विकास अधिकारी बलहा द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान बढैय्या प्रधान किशोरी लाल वर्मा, गायघाट प्रधान प्रतिनिधि वसी अहमद, गुलरा प्रधान रामनरायन यादव गणमान्य ग्रामीणों सहित उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button