बीडीओ और ब्लाक प्रमुख ने रखी आंगनबाड़ी केन्द्र की आधार षिला

प्राथमिक विद्यालय जरगांवा के परिसर में हुई पूजा अर्चना
बाराबंकी।
गुरुवार को विकास खण्ड सिद्धौर की ग्राम पंचायत जरगांवा में स्थित प्राथमिक विद्यालय के परिसर में पंचम राज्य वित्त (मनरेगा) आईसीडीएस योजना के अन्तगर्त आंगनबाड़ी केन्द्र के भवन निर्माण की आधारषिला खण्ड विकास अधिकारी पूजा सिंह और ब्लाक प्रमुख आरती रावत ने संयुक्त रुप से एक साथ रखी। इस मौके पर बोलते हुए खण्ड विकास अधिकारी पूजा सिंह ने कहा कि लगभग 8 लाख की लागत से यह आंगनबाड़ी केन्द्र का निर्माण किया जायेगा। क्योंकि जरगांवा में स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र का कोई स्थायी भवन नही था। इसलिए शासन स्तर पर पैसा मंजूर होने के बाद मनरेगा के तहत इसका निर्माण कार्य कराया जायेगा। भवन पूरा हो जाने के बाद आंगनबाड़ी बच्चों को कहीं अलग नही जाना पड़ेगा।

उन्होने आगे कहा कि विकास खण्ड सिद्धौर में जरगांवा और पूरेमोहम्मदपुरचण्डी गांव में ही नवीन आंगनबाड़ी भवनों को निर्माण कार्य कराया जा रहा है। इससे पूर्व पुरोहित के माध्यम से विद्यालय परिसर के अन्दर पहले पूजा पाठ हुआ और हवन पूरा होने के बाद आंगनबाड़ी केन्द्र भवन की आधारषिला भी रखी गयी। ब्लाक प्रमुख आरती रावत, खण्ड विकास अधिकारी पूजा सिंह, ग्राम प्रधान रजनी जायसवाल ने फावड़ा चलाकर भवन निर्माण की आधार षिला रखी। इस मौके पर मुख्य रुप से ग्राम पंचायत सचिव दीपक कुमार वर्मा, प्रधान प्रतिनिधि अनिल कुमार जायसवाल, जेईएमआई सोमवीर यादव, सचिव हरीराम, संजय चौधरी, जनार्दन चौहान, सचिन अवस्थी, क्षेत्र पंचायत सदस्य रामू गुप्ता सहित सैकड़ो की संख्या में ग्रामवासी भी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button