बीडीसी सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ वीडीओ को सोपा ज्ञापन

बड्डूपुर (बाराबंकी) विकास खण्ड निदूरा में होने वाली बैठक का क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने बहिष्कार करते हुए बीडीसी सदस्यों ने ब्लाक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए बीडीओ को ज्ञापन सौंपा। क्षेत्र पंचायत सदस्य ने ब्लाक प्रमुख पर क्षेत्र पंचायत की बैठक में विकास कार्यों के संबंध में पारित किए गए प्रस्तावों की अनदेखी कर अपनी मनमर्जी के मुताबिक क्षेत्र पंचायत में विकास कार्यों के नाम पर क्षेत्र पंचायत निधि का दुरपयोग करने का आरोप लगाया है।

क्षेत्र पंचायत सदस्य भानू प्रताप सिंह के नेतृत्व में बुधवार को बीडीसी सदस्यों ने खंड विकास अधिकारी संतोष कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा। बीडीओ को दिए गए ज्ञापन में क्षेत्र पंचायत सदस्य ने कहा है कि पूर्व में ब्लाक प्रमुख रामू गुप्ता के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव वक्त करते हुए लिखित नोटिस पर हस्ताक्षर बनाकर दिए गए थे ।जिस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। ब्लाक प्रमुख द्वारा क्षेत्र पंचायत की बैठक में विकास कार्यों में बरती जा रही अनियमितताओं से लोग असंतुष्ट हैं। ब्लाक प्रमुख द्वारा क्षेत्र पंचायत की बैठक में विकास कार्यों के संबंध में पारित किए गए प्रस्तावों की अनदेखी कर अपनी मनमर्जी के मुताबिक क्षेत्र पंचायत के विकास कार्यों के नाम पर क्षेत्र पंचायत निधि का दुरपयोग कर रहे हैं।ब्लाक में अपने मन पसन्द ठेकेदारों के द्वारा ही काम कराने व कोई दूसरे व्यक्ति को टेंडर ना मिलने से ब्लाक में एक प्रकार से माफिया राज उत्पन्न हो गया है।वर्तमान में ब्लाक में क्षेत्र पंचायत सदस्यों की संख्या 114 है जिसमें से लगभग 90 क्षेत्र पंचायत सदस्य ब्लाक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के मांग की। बीबीसी सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव की कार्यवाही न होने पर सामूहिक त्याग पत्र देने की चेतावनी दी है।इस मौके पर हीरालाल , सुरेशचंद्र,अनूप कुमार, अरविंद कुमार,राबिया खातून ,किरन देवी,अवधेश कुमार,अनिल कुमार, गुड्डू,मनोज कुमार,दानिश अली ,राम स्वरूप,शिव पूजन, मीरा देवी, रवीन्द्र कुमार, राहुल, विष्णु कुमार, आनंद, चम्पा देवी, मोहम्मद नदीम,फरहाना खातून सहित काफी संख्या में बीडीसी सदस्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button