बास बांधकर रास्ता किया अवरुद्ध 5 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

प्रधान प्रतिनिधि की शह पर लगाई गई थी बास बल्ली

कोठी। अंग्रेजी हुकूमत तो चली गई। लेकिन अभी भी तानाशाही बरकरार है। ऐसा ही हाल कोठी थाना क्षेत्र के फिरोजाबाद गांव का है। जहां पर दबंगों ने एक परिवार के आवागमन के रास्ते पर बास बल्ली गाडकर रास्ता बंद कर दिया। इसकी शिकायत पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित परिवार का रास्ता खुलवाया है। मामले में पांच लोगों पर विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।
कोठी थाना क्षेत्र के फिरोजाबाद मजरे बिबियापुर थाना गांव निवासी ज्योति सना रावत पत्नी हनुमान प्रसाद रावत ने बताया कि सतीश के दरवाजे से इंटरलॉकिंग का निर्माण कार्य किया जा रहा है। जोकि मंसाराम के दरवाजे तक पहुंचा। लेकिन प्रधान प्रतिनिधि मो. नईम के द्वारा पुराने खड़ंजा मार्ग के बजाए उसके दरवाजे से नया निर्माण कराने की तैयारी है। उसने इसका विरोध किया। उनकी शह पर गांव निवासी सतीराम रावत पुत्र मेवालाल, राजेश व रमेश पुत्रगण बेचू, प्रताप पुत्र सालिकराम, अंगाई पुत्र राजाराम एक राय होकर उसके घर के सामने बास लगाकर मार्ग बंद कर दिया। इसकी सूचना पर इंस्पेक्टर कोठी अरुण कुमार सिंह ने मौके पहुंचकर बाधित रास्ता खुलवाया। उक्त लोगों के विरुद्ध संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज किया। पीड़िता मुताबिक एसडीम हैदरगढ़ के द्वारा जांच टीम गठित है। प्रधान प्रतिनिधि के मुताबिक 15 मीटर इंटरलॉकिंग शेष है‌। इसी में सालों से विवाद है।

Related Articles

Back to top button