बसपा प्रत्याशी का चुनाव अभियान जोरों परमान सम्मान और गौरव के लिए अपना जीवन खपा दूँगा – मयंक द्विवेदी

बाँदा| जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत 48 लोकसभा क्षेत्र बाँदा-चित्रकूट के बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी मयंक द्बिवेदी का जनसंपर्क अभियान अतर्रा स्थित मुख्य चुनाव कार्यालय से प्रारम्भ होकर सर्वप्रथम ग्राम पुरा पहुंचा जहाँ पूर्व से प्रतीक्षा कर रहे,रवि पांडेय, सुनील द्बिवेदी,अनिल वर्मा,रमेश विश्वकर्मा इत्यादि सर्वसमाज के सैकडो़ चाहने वालों ग्रामवासियों ने प्रत्याशी मयंक द्बिवेदी का गर्मजोशी से स्वागत एवं माल्यार्पण किया,युवा मयंक द्बिवेदी को अपने बीच पा लोगों में भारी उत्साह दिखा।भारी संख्या में समर्थकों के साथ बसपा प्रत्याशी मयंक द्बिवेदी का जनसंपर्क अभियान ग्राम पिपरौड,हन्न,सुहैल बराछी,चदहा, कटैया खादर,सिरवाल माफी, बिल्हौरा,देवहटा,गोबरौल होते हुए कस्बा छीबों पहुंचा|जहाँ पूरे कस्बे में प्रत्याशी मयंक द्बिवेदी ने पैदल चलकर व्यापारियों,युवाओं और बुजुर्गो का आशीर्वाद लिया।तदुपरांत काफिला ग्राम पिपरिया माफी,सिकरी,अमान अमवा,भदेहरा,बरूआ,तीरमऊ, रुपौली,रंगौली होते हुए ग्राम भभेट में जनसंपर्क अभियान का समापन हुआ। प्रत्याशी मयंक द्बिवेदी ने क्षेत्रवासियों को संबोधित कर आगामी 20 मई को चुनाव चिन्ह हाथी पर बटन दबाकर विजयी बनाने की अपील की,उपस्थित जन समुदाय ने हाथ उठाकर समर्थन का भरोसा दिया।व्यापक जनसंपर्क अभियान में कुल 23 कार्यक्रमों को कवर करते हुए हजारों लोगों से संपर्क किया गया।सर्वसमाज की माताओं, बहनों,बुजुर्गों और युवाओं से मिल रहे अपार जनसमर्थन के लिए मयंक द्बिवेदी ने जगह-जगह उपस्थित जन समुदाय का आभार व्यक्त किया और निवेदन किया,कि इस बार यदि आपने सांसद चुन कर सेवा का अवसर दिया तो चित्रकूट व बाँदा जनपद के विकास एवं कृषि,सिंचाई,शिक्षा,स्वास्थ पर विशेष रूप से ध्यान देते हुए आप सभी के मान सम्मान और गौरव के लिए अपना जीवन खपा दूंगा और पूरे 5 साल आपके बीच रह कर अपने कार्यों का लेखा-जोखा दूंगा|

Related Articles

Back to top button