बजट खर्च करने में बेसिक शिक्षा विभाग रहा नंबर वन, पीडब्ल्यूडी दूसरे नंबर पर

हमीरपुर : वित्तीय वर्ष समाप्त होने के बाद कोषागार कार्यालय से निकाले गए आंकड़ों के अनुसार बेसिक शिक्षा विभाग बजट खर्च करने में नंबर एक पर रहा है। वहीं लोक निर्माण विभाग इस वर्ष बजट खर्च करने में दूसरे नंबर पर रहा। पिछले वर्ष समय से तीन विभागों के द्वारा बिल उपलब्ध न कराने पर करीब दो करोड़ रुपये का ट्रांजक्शन फेल हो गया था। वहीं इस वर्ष सभी विभागों से समय से बिल मिलने के बाद सारे ट्रांजक्शन पूरे किए गए।

वरिष्ठ कोषाधिकारी मनीष कुमार शुक्ला ने बताया कि पिछले वर्ष लोक निर्माण विभाग, लघु सिंचाई व पंचायती राज विभाग के बिल समय से उपलब्ध नही कराए गए थे। जिसके कारण इन तीनों विभागों के करीब दो करोड़ रुपये का ट्रांजक्शन फेल हो गया था। उन्होंने बताया कि 2023-24 के वित्तीय वर्ष में सबसे अधिक बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से बजट खर्च किया गया है। उन्होंने बताया कि बीएसए विभाग ने इस वर्ष करीब 3.16 अरब रुपये शिक्षा क्षेत्र में खर्च किए हैं। वहीं लोक निर्माण विभाग की ओर से 1.22 अरब रुपये खर्च किया गया है। इसी तरह से स्वास्थ्य विभाग ने 59.56 करोड़ रुपये का बजट खर्च किया है। पंचायती राज विभाग ने 38.59 करोड़ रुपये, कृषि विभाग ने 20.72 करोड़ रुपये, लघु सिंचाई विभाग ने 23.46 लाख रुपये खर्च किए हैं। वहीं सूचना विभाग की ओर से करीब 27 लाख रुपये का बजट खर्च किया गया है। उन्होंने बताया कि शासन ने मार्च माह के लिए बजट प्रक्रिया के आदेश दिए हैं। जिससे सभी कर्मचारियों को को समय से वेतन मिल सके।

Related Articles

Back to top button