मिट्टी ट्रैक्टर ट्रॉली से डालने की सूचना पर दरोगा व कोतवाल के बीच गाली गालौज का मामला निकला झूठा

बदायूं । बीते दिनो हुए विवाद में पीडित आरिफ खान ने एसएसपी को शपथ पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। पीडित ने अपने शपथ पत्र में कहा कि वजीरगंज में कस्वे में बीते 13 अप्रैल को इंटरलाकिंग के द्वारा सड.क निर्माण कराया जा रहा था । तभी किसी ब्यक्ति ने पुलिस को फोन करके विना अनुमति के मिट्टी ट्रैक्टर ट्रॉली से डालने की सूचना दी। सूचना पर हल्का दरोगा मौके पर पहुंचे शिकायतकर्ता से मिट्टी खोदने का प्रमाण पत्र मांगा तो शिकायतकर्ता ने कहा सर परमिशन में अपने घर पर छोड आया ह । तभी हल्का दरोगा मिट्टी से लदी हुई ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड. कर थाने ले गए । शिकायतकर्ता जैसे ही थाने पहुंचा तो थाने में थानेदार को अपने परमिशन के समस्त कागजात दिखाने लगा। तभी कोतवाल ने उक्त दरोगा से जानकारी चाहिए तो दरोगा ने बताया कि सर विना अनुमति ,परमिशन के मिट्टी खोदी जा रही है। तभी कोतवाल ने शिकायतकर्ता से पूछा कि क्या मामला है शिकायतकर्ता ने बताया कि सर मैंने खंड विकास वजीरगंज से क्षेत्र निधि के अंतर्गत इंटरलॉकिंग का कार्य चल रहा था। जिसकी शासकीय स्तर पर मिट्टी भराव होना था। मेंने टेंडर डालकर अनुमति मांगी थी ।खंड विकास अधिकारी ने अपने स्तर से जांच कर कर मिट्टी भराव कार्य हेतु 5.6 ट्राली डालने की अनुमति दे दी थी । तभी किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर हल्का दरोगा को बताया कि बिना परमिशन के मिट्टी डाली जा रही है। सूचना पर हल्का दरोगा जी पहुंचे और उन्होंने मुझे वह ट्रैक्टर ट्राली को लेकर थाने आ गए जांच में खंड विकास अधिकारी का प्रमाण पत्र दिखाकर कोतवाल साहव ने मुझे थाने से छोडने को कहा दिया। और थानाध्यक्ष ने दरोगा से कहा क्यों इन्हें क्यों परेशान कर रहे हो इन्हें तत्काल छोड़ दो इतना कहकर कोतवाल साहब अपने कमरे में अंदर चले गए और किसी ने मीडिया को यह सूचना दे दी। कि आपस में दोनों में कहां सुनी वह गली-गली हुई है । मगर मेरे सामने ऐसा कोई मामला नही हुआ है।
वर्जन
मेने दरोगा से मिट्टी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को देखा तो दरोगा ने कहा कि विना अनुमति/परमिशन के ट्रैक्टर ट्रॉली मिट्टी डाल रहा है। मेने जांच की तो वीडियो द्वारा परमिशन पाई गई । जांच के वाद छोड दिया गया । किसी अज्ञात ब्यक्ति ने झूठी सूचना मीडियो को दे दी।

Related Articles

Back to top button