महाराष्ट्र सरकार पर बरसे शरद पवार

मुंबई। लोकसभा चुनाव में मिली बेहतर प्रदर्शन के बाद इंडी गठबंधन के दलों का उत्साह सातवें आसमान पर है। इंडी गठबंधन ने चुनाव में भाजपा को बहुमत हासिल करने से तो रोका ही, वहीं खुद 235 सीटें जीतकर एनडीए के लिए भी चुनौती पेश की।

अब विभिन्न राज्यों के राजनीतिक दल विधानसभा चुनाव में भी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। महाराष्ट्र में भी विपक्षी दलों ने काफी शानदार प्रदर्शन किया और 48 में से 41 सीटों पर जीत हासिल की। अब राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले एनसीपी (शरद गुट) प्रमुख शरद पवार ने बड़ा दावा किया है।

मैं राज्य में सरकार बदल दूंगाः शरद पवार
शरद पवार कई दिनों से महाराष्ट्र में अपनी सरकार आने की बात कर रहे हैं। कार्यकर्ताओं को चुनाव के लिए तैयार रहने का निर्देश देने वाले पवार ने बीते दिन किसानों और ग्रामीणों के साथ बैठक कर फिर सरकार बदलने की बात कही।

उन्होंने दावा करते हुए कहा, ‘थोड़ा इंतजार कीजिए, मैं सरकार बदलने वाला हूं, लेकिन किसानों की समस्या के लिए सभी को सड़कों पर उतरना होगा।’

किसानों के लिए कुछ नहीं कर रही शिंदे सरकार
पुरंदर तालुका में किसानों से बातचीत करते हुए शरद पवार ने कहा कि जब तक सरकार नहीं बदलेगी तब तक किसानों के लिए हम कुछ नहीं कर पाएंगे। पवार ने आगे कहा कि हम जो किसानों के लिए नई नीतियां लाना चाहते हैं, वो सब सरकार बदलने पर ही होगा।

उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि शिंदे सरकार किसानों के लिए कुछ करना चाहती है। इसलिए मैं कुछ महीनों में सरकार बदल दूंगा।

Related Articles

Back to top button