बरेली। बेसिक शिक्षा परिषद के ब्लॉक नवाबगंज के जूनियर स्कूल में आठवीं के एक छात्र को टीचर ने बड़ी ही बेरहमी से पीटकर घायल कर दिया। उसके बाद भी टीचर ने छात्र को धमकी भी दे डाली कि अगर तुमने अपने घर जाकर बताया तो तुम्हें आठवीं की कक्षा में फेल कर देंगे।
छात्र ने डर की वजह से अपने परिवार को जानकारी नहीं दी। दूसरे दिन जब छात्र स्कूल नही गया तो छात्र के परिवार के लोगों ने पूछा तो उसने बताया की मैडम ने उसको बुरी तरह से पीटा और शिकायत करने पर फेल करने की धमकी दी है।जानकारी के अनुसार ब्लॉक नवाबगंज के न्याय पंचायता रिठौरा के खाईखेड़ा जूनियर स्कूल का विक्रम छात्र है। छात्र ने बताया कि स्कूल की टीचर अर्चना सक्सेना का आरोप था कि छात्र स्कूल में मोबाइल लाकर रील बनाते हैं। छात्र के परिवार के लोगों ने बताया कि उनका बच्चा कभी भी स्कूल में मोबाइल लेकर नही जाता है।आरोप है कि मैडम हाई कास्ट की है, इसलिए वह बच्चों में जाति की भावना रखती है। जबकि छात्र विक्रम ने बताया की वह स्कूल का इंटरवल में किसी काम से घर गया था। इसलिए उसे स्कूल आने में देर हो गई थी। जिसकी वजह से मैडम ने उसे डंडे से बुरी तरह से पीटा। उसके एक हाथ की उंगली का नाखून भी निकल गया, उसके पैर में डंडा लगने से वह चल नहीं पा रहा है।दूसरे दिन छात्र विक्रम स्कूल नही गया तो उसके परिजनों ने स्कूल न जाने का कारण पूछा तो उसने पूरी बात बताई। छात्र के परिजनों ने आज स्कूल में जाकर हंगामा काटा और टीचर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। छात्र के परिजनों को डर है कि कहीं उसे आठवीं में शिक्षिका फेल न कर दे।