Bareilly News: भगवान श्रीराम के ‘अपमान’ पर बरेली में बवाल!, आरोपी पहुंचा जेल

बरेली। फेसबुक पर भगवान राम के खिलाफ विवादित टिप्पणी करने वाले रिहान अंसारी को पुलिस ने किया गिरफ्तार किया है. फेसबुक पर रिहान अंसारी ने भगवान राम के बारे में विवादित वीडियो की थी. इस पोस्ट पर हिंदू जागरण मंच की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है. सोशल मीडिया पर विवादित धार्मिक टिप्पणी करने पर हिंदू मंच के लोगों ने विरोध किया था.

जानकारी के मुताबिक हिंदू जागरण मंच के महानगर अध्यक्ष दुर्गेश गुप्ता ने इस पर पहल की थी. उन्हें शहर के कई लोगों ने कॉल पर इस विवादित वीडियो के बारे में जानकारी दी है. उन्हें जानकारी मिली थी कि इज्ज़त नगर थाना क्षेत्र के ग्राम मुड़िया अहमद नगर के रहने वाला रेहान अंसारी ने फेसबुक पर एक विवादित वीडियो पोस्ट किया है. फेसबुक पर रिहान की पोस्ट को देख कर तीखी प्रतिक्रियाएं दी जा रही थी.

विवाद के बाद हो गया था फरार
इस पर दुर्गेश गुप्ता के साथ कई कार्यकर्ता थाना इज्जतनगर पहुंच गए और आरोपी के खिलाफ ज्ञापन देकर धार्मिक भावनाएं आहत करने और समाज में नफरत फैलाने का आरोप लगाया. युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई. पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद फरार आरोपी रेहान को गिरफ्तार कर लिया. इससे पहले पुलिस ने कई जगहों पर दबिश दी थी. इसके बार पुलिस ने सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कार्रवाई को अंजाम दिया और आरोपी को उनके हत्थे चढ़ गया.

Related Articles

Back to top button