बरेली:नवरात्र में फल और मेवा पर छाई महंगाई,जानिए और क्या-क्या हुआ मंहगा

बरेली:- इस बार नवरात्र से पहले ही बाजार में फल और मेवा पर महंगाई छाई है। दो महीने में मेवा और फल के दामों में 20 फीसदी इजाफा हुआ है। इससे व्रतियों का फलाहार महंगा हो गया है।

नवरात्रि का पर्व रविवार से शुरू हो रहा है। इसे लेकर घर-घर में तैयारियां चल रही हैं। त्योहार की तैयारी के बीच व्रत में उपयोग की जाने वाली खाद्य सामग्री पर महंगाई की मार है। व्रत में सबसे ज्यादा उपयोग किया जाने वाला सिंघाड़े का आटा 200 रुपये किलो तक बिक रहा है। दो महीने पहले तक इसके दाम 140 रुपये किलो थे। कुट्टू का आटा भी 160 रुपये किलो बिक रहा है। वहीं व्रत में सबसे ज्यादा प्रयोग होने वाले सेंधा नमक के दाम भी 80 से बढ़कर 100 रुपये किलो हो गए हैं।

साबूदाना और मूंगफली के दाम भी बढ़े
साबूदाने के दाम भी बढ़ गए हैं। दो महीने पहले 70 तो अब साबूदाना 82 रुपये किलो के भाव पर है। मूंगफली के दाम 120 से 150 रुपये किलो हो गए हैं। दुकानदारों ने संभावना जताई है कि अभी मेवा और फल के दामों में और उछाल आ सकता है।

फल- सितंबर में दाम- अब
सेब- 80 से 100 120 से 130
मौसमी 35 से 40 40 से 50
संतरा 60 से 70 70 से 80
पपीता 50 से 60 40 से 80
अनार 120 से 130 170 से 180
केला 40 रुपये दर्जन 50 से 60 रुपये दर्जन
कीवी 30 रुपये पीस 40 रुपये पीस

मेवा के दाम-
मेवा – अगस्त में दाम- अब
मखाना- 600 – 850
काजू- 600 – 750
चिरौंजी – 1200 – 1500
बादाम- 550 -730
किशमिश- 120 -180
गोला – 120 -150

Related Articles

Back to top button