बरेली: हर घर में 22 जनवरी को होगी दिवाली…

बरेली: 22 जनवरी यानि सोमवार के दिन अयोध्या के नवनिर्मित राम मंदिर में होने जा रही रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का सभी देशवासियों को बेसब्री से इंतजार है। रामलला के भव्य स्वागत की तैयारी जोरों-शोरों पर है। हमारा शहर भी इस दिन को एक उत्सव की तरह मनाएगा
माना जा रहा है इस दिन एक बार फिर दिवाली मनाई जाएगी। लोग इस दिन को लेकर काफी उत्साहित हैं। हालांकि वह अयोध्या नहीं जा सकते लेकिन शहर में रहकर इसका आनंद ले सकते हैं। 22 जनवरी को दिवाली की तरह मनाने के लिए अभी से लोगों ने दीयों के आर्डर देना शुरु कर दिए हैं। जिस कारण माटीकार कुंभारों के चेहरे पर खास खुशी है।

उनकी माने तो दीवापली की तरह लोगों ने दीयों के आर्डर दिए हैं। बिहारीपुर डलाव वाली मठिया के पास मिट्टी के बर्तन, सामान बेचने वाले बब्बू प्रजापति ने बताया कि अभी तक उनके पास 20 हजार दीपक के आर्डर आ चुके है। दीपावली पर भी उनके पास 25 हजार दियों के आर्डर आए थे। एक बार फिर उनको जीविका का साधन मिला है। इस दिन को खास बनाने के लिए लोगों में काफी उत्साह है।

सजेगें घर और मंदिर
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन शहर के सभी मंदिरों को सजाया जाएगा। इसके साथ ही लोग अपने घरों को एक बार दिवाली की तरह सजाएगें। अभी से लोग इसकी तैयारियों में जुट गए है।

Related Articles

Back to top button