बरेली: सब्जियों के रेट में उछाल,लहसून 400 रुपये किलो…

बरेली:  नई सब्जी न आने से और सब्जियों की ज्यादा खपत होने के कारण सब्जियों के रेट में उछाल आ गया है। जिसकी मार ग्राहकों को झेलनी पड़ रही है। सबसे ज्यादा महंगाई लहसून, शिमला मिर्च और भिंडी पर आई है। गाजर ने फिलहाल अपने तेवर तेज नहीं किए हैं। थोक रेट और फुटकर रेट में भी खास अंतर है। 
हालाकि आलू, प्याज के रेट अभी स्थित हैं। बारिश और खराब मौसम के कारण सब्जी के रेट में उछाल आना बताया जा रहा है। इस बारे में डेलापीर मंडी के आढ़ती सलीम ने बताया कि थोक रेट में पहले मटर15 रुपये किलो बिक रही थी, अब 25 रुपये किलो पहुंच गई है। 

वहीं शादी का सीजन चलने के कारण अब गोभी के दाम भी बढ़ गए हैं। थोक में गोभी 20 से 25 रुपये किलो है। कटहल 30 रुपये तो भिंडी 35 और बैगन 30 रुपये किलो बिक रहा है। वहीं सिटी सब्जी मंडी के फुटकर दुकानदार मोहन ने बताया कि टमाटर पहले फुटकर में 20 रुपये किलो बिक रहा था। अब तीस रुपये किलो हो गया है। गोभी भी तीस से 35 रुपये किलो बिक रही है। शिमला मिर्च 80, तुरई 60, भिंडी 80 रुपये किलो है।

Related Articles

Back to top button