बाराबंकी: लोकसभा चुनाव में युवाओं की बड़ी भूमिका

भाजयुमो के कार्यकर्ताओ को बड़ी जिम्मेदारी सौपी गई है। युवा मोर्चा का कार्यकर्ता हर बूथ पर कैसे शत प्रतिशत मतदान हो इसकी चिंता युवा मोर्चा को करनी है । यह बाते लोकसभा के सदर विधानसभा कार्यालय मे भाजयुमो की बैठक में बतौर मुख्य अतिथि भाजयुमो प्रदेश महामंत्री हर्षवर्धन सिंह ने कही। उन्होंने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारा मिशन हर बूथ दस यूथ पर होना चाहिए। भाजयुमो विधानसभा स्तर पर सम्मेलन को आयोजित कर सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुचाने का काम करेगी। भाजयुमो के जिलाध्यक्ष रोहित सिह ने पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से कहा कि सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों को लेकर मतदाताओ के बीच जाएं व लाभार्थियों से मिले और भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट की अपील करें। इस मौके पर भाजयुमो पदाधिकारी सर्वेश अवस्थी, अभिनव शुक्ला, वैभव मिश्र, प्रमोद गोस्वामी, शिव कुमार यादव, सत्या पंडित, सुधाकर सोनी, अंकित वैश्य, दिनेश सिंह, पुनीत मिश्रा, यश वर्मा, सहित मंडल प्रवासी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button