होटल रॉयल रिलाइट का कैबिनेट मंत्री दयाशंकर सिंह ने किया शुभारंभ
युवा उद्यमी विपुल सिंह ने बाराबंकी को दी नई सौगात, जनता ने सराहा
बाराबंकी। हर किसी की यह चाहत होती है कि वो कभी ऐसे होटल में जाए, जो काफी आलीशान हो और जिंदगी की हर सुख-सुविधआों से लैस हो। गुरूवार को शहर के ओबरी स्थित गायत्री मंदिर के निकट बने आलीशान होटल रॉयल रिलाइट का भव्य उद्घाटन फीता काटकर उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह और मिर्जापुर से एमएलसी विनीत सिंह ने संयुक्त रूप से किया। मुख्य अतिथि यूपी सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि बाराबंकी में होटल उद्योग के लिए काफी संभावनाएं हैं। यह शहर अयोध्या का प्रवेश द्वार है। अयोध्या में भगवान श्रीराम का मंदिर बन जाने के बाद इस प्रकार के अच्छे होटल खुलने से कॉरपोरेट क्षेत्र और उद्योग जगत के लोगों को उनकी पसंद के अनुसार ठहरने और खाने की उच्चस्तरीय सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि युवा उद्यमी विपुल सिंह ने इस होटल को बनाकर बाराबंकी के लोगों को एक बड़ी चीज देने का प्रयास किया है, जो बाराबंकी का गौरव होगा। लोगों ने इस होटल को देखकर बताया की बाराबंकी में ये होटल वेर्स्टन शैली का एक एक बेहतरीन नमूना है।
होटल रॉयल रिलाइट के निदेशक विपुल सिंह ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। होटल के मालिक पूर्व एमएलसी हरगोबिंद सिंह ने बताया कि यह होटल रिलाइट कंपनियों के समूह की इकाई है। बीते साल उत्तर प्रदेश सरकार की ग्लोबल इनवेस्टर समिट में निवेश के एमओयू हस्ताक्षर हुए थे। जिसके अंर्तगत जनपद बाराबंकी में यह पहला होटल है जोकि धरातल पर उतारा गया है। इस होटल में लगभग 8 करोड़ रुपये निवेश हुए है। जो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सपनों को साकार कर रहा है। होटल के निदेशक विपुल सिंह ने बताया कि लोगों की मांग पर शहर का सबसे अच्छा और बड़ा होटल बनाया गया है, जहां हर तरह की सुविधा 24 घंटे मौजूद रहेगी। एक ही कैम्पस में हर तरह की सारी सुविधा को ध्यान में रखते हुए काम किया गया है।
इस होटल में सभी समुदाय के लोगों के लिए बेहतरीन हॉल, रूम, कैफिटेरिया बनाया गया है साथ ही शादी, विवाह, बर्थडे पार्टी, सेमिनार, कारपोरेट पार्टी, पार्किंग की समुचित व्यवस्था, फ्री वाई फाई सुविधा, डॉक्टर इन कोल, वातानुकूलित कैम्पस आदि की समुचित व्यवस्था यहां की गई है। उद्घाटन के मौके पर सांसद उपेन्द्र सिंह रावत, पूर्व सांसद प्रियंका सिंह रावत, पूर्व सासंद बैजनाथ रावत, पूर्व एमएलसी राकेश सिंह, पूर्व विधायक शरद कुमार अवस्थी, पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविन्द कुमार सिंह गोप, एमएलसी पवन सिंह, हिंदी पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार द्विवेदी ‘राजू भैया’, मुकंद सिंह, डॉ. विवेक सिंह वर्मा, बीडीसी विमल वर्मा, अजय सिंह, भरतलाल सिंह एडवोकेट, अभिनेता शरद राज सिंह, पत्रकार संतोष शुक्ला, युवा उद्यमी अजय सिंह, रविकान्त शुक्ला आदि शहर के नामचीन हस्ती मौजूद थे।