बाराबंकी में शिक्षा माफियाओं का बड़ा खेल उजागर

मुख्यमंत्री के आदेश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने करवाई जांच

9 वर्षों से चल रहे अवैध विद्यालय को खंड शिक्षा अधिकारी हैदरगढ़ ने धर दबोचा, शासन को सौपी जांच रिपोर्ट

सुबेहा बाराबंकी – उत्तर प्रदेश में जहां एक तरफ योगी सरकार शिक्षा माफियाओं पर नकेल कसने का दावा कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ बाराबंकी जनपद में शिक्षा माफियाओं द्वारा मुख्यमंत्री के दावों को पलीता लगाते हुए मासूम बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं.

जानकारी के अनुसार बाराबंकी जनपद के विकासखंड हैदरगढ़ क्षेत्र के पालिया गांव निवासी राजकिशोर मिश्र के द्वारा मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेज कर मासूम बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले एवं अवैध तरीके से न्यू आइडियल कान्वेंट पब्लिक स्कूल जानकी नगर पलिया का संचालन करने वाले प्रबंधक पालिया गांव निवासी पवन कुमार द्विवेदी के विरुद्ध जांच कर सख्त कार्रवाई कराए जाने की मांग की थी, जिस पर मुख्यमंत्री के आदेश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी हैदरगढ़ को स्थलीय निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रेषित करने का आदेश दिया था, जिस पर खंड शिक्षा अधिकारी हैदरगढ़ द्वारा दिनांक 6.10.2023 को उपरोक्त विद्यालय का निरीक्षण किया जिसमें शिकायती प्रार्थना पत्र में दर्शायी गई सभी बिंदुओं को सत्य पाया गया एवं 9 वर्षों से अवैध तरीके से विद्यालय संचालित किए जाने का बड़ा खुलासा भी किया निरीक्षण के बाद खंड शिक्षा अधिकारी हैदरगढ़ ने उक्त विद्यालय के विरुद्ध सख्त कार्रवाई कराए जाने के लिए रिपोर्ट जिला विद्यालय निरीक्षक बाराबंकी को सौंप दिया जिस पर जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा सभी बिंदुओं की सत्यापित रिपोर्ट आवश्यक कार्यवाही हेतु शासन को सौंप दी गई है

Related Articles

Back to top button