बाराबंकी। भारत के प्रथम राष्ट्र पति डा राजेन्द्र प्रसाद का जन्म दिन अधिवक्ता दिवस के रूप में मनाया गया।इस अवसर पर जिला बार एसो सभागार में समारोह आयोजित कर ग्यारह वरिष्ठ अधिवक्ता गणों को तथा कुछ मीडिया प्रतिनिधियों को भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिला बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी ने अशोक बाजपेई,नन्हे राम,राम गोपाल शुक्ला,कैलाश नारायण श्रीवास्तव,दिग्विजय सिंह,ज्योति प्रकाश श्रीवास्तव,जगत बहादुर सिंह,अमीनुद्दीन,विनोद श्रीवास्तव,सोने लाल वर्मा एवम अनिल निगम को अंग वस्त्र माला एवम 50हजार रूपये का चेक प्रदान कर सम्मानित किया। अशोक बाजपेई के समारोह में न आ पाने के कारण उनको मिलने वाला सम्मान उनके संबंधी एवम रिश्तेदार वरिष्ठ एडवोकेट राजेश मिश्रा ने प्राप्त किया,इसी तरह पूर्व अध्यक्ष जिला बार जगत बहादुर सिंह को मिलने वाला सम्मान उनकी अनुपस्थित मे उनके पुत्र अखण्ड प्रताप सिंह ने प्राप्त किया।
इसी कड़ी में उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिऐ कौशल किशोर त्रिपाठी, एड.रेहान मुस्तफा, से आर पी सिंह राजन, रणबीर सिंह,यासिर अराफात कैफ़ी, दैनिक जागरण से अजय सिंह सिसौदिया के साथ ही पवन कुमार मिश्रा,परम जीत सिंह बिक्की, को अंग वस्त्र,माला तथा परसस्थि पत्र देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर रमाकांत शुक्ला एडवोकेट तथा लता श्रीवास्तव ने अपनी काव्य रचनाएं प्रस्तुत की।
जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप सिंह की अध्यक्षता एवम वरिष्ट उपाध्यक्ष नरेश सिंह , महामंत्री शाहीन अख्तर के निर्देशन तथा रमाकांत शुक्ला के संचालन में परिचर्चा आयोजित की गई इसने मनोज सिंह,आर पी सिंह गौतम,सुनीत अवस्थी,अनूप कल्याणी,अमित शुक्ला रितेश मिश्रा भारत सिंह यादव,दिलीप मिश्रा,शरद उपाध्याय, योगेन्द्र वर्मा, जफर काजमी, अमीनुद्दीन,ब्रजेश कुमार दीक्षित, योगेन्द्र वर्मा, नरेन्द्र वर्मा,एम के सिंह,रमन द्विवेदी आदि ने विचार व्यक्त कर डा राजेन्द्र प्रसाद के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला।अंत में अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने अपने व्याख्यान में कहा कि जो सुझाव प्राप्त हुए है,उन पर कार्यकारिणी काम करेगी।