बार अधिवक्ताओं ने मोदी के नेतृत्व में चार सौ पार का दिया नारा

फतेहपुर-बाराबंकी। देश की एकता और अखंडता बरकरार रखने के लिए जो नेतृत्व अच्छा कार्य कर रहा है और दस वर्ष के अन्दर भारत को प्रत्येक क्षेत्र में विकसित करने के लिए जो दल कार्य कर रहा है उसके लिए मतदान अवश्य करें।
यह विचार बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के मुख्य स्थायी अधिवक्ता प्रशान्त सिंह ‘अटल’ ने बार सभागार में आयोजित अधिवक्ता गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किये। उन्होने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में आज देश आगे बढ रहा है। 11 करोड इज्जतघर और आठ करोड लोगो को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकानों का लाभ व 11 करोड महिलाओं को उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन का लाभ दिया गया है। वहीं 50 करोड लोगो के जनधन के खाते खुलवाकर उनको सीधे बैंक से जोडा गया है। हर तरफ विकास और ऊँचाई की ओर देश को आगे बढाने का कार्य मोदी जी द्वारा किया जा रहा हैै। यही नही यूक्रेन और रासिया के युद्ध में तमाम भारतीयों को सकुशल भारत लाने में उन्होने अपना महत्वपूर्ण योगदान किया। राम कण-कण में विद्यमान है राम जी ने उत्तर से दक्षिण और कन्या कुमारी से लेकर कशमीर तक जोडने का काम किया था उसी कार्य को आज मोदी सरकार द्वारा आगे बढाया जा रहा है। अवध प्रान्त के सह पर्यावरण संरक्षण प्रमुख ललित कुमार ने कहा कि दो चरणों में हुए मतदान में मतदाताओं का वोटिंग का प्रतिशत काफी कम रहा है जिसको बढाने के लिए हम आप जागरूकता अभियान चलाकर शत-प्रतिशत मतदान में लोगो की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए उन्हे जागरूक करना आवश्यक है। संगोष्ठी को जिला प्रचारक सुदीप कुमार, बार संघ अध्यक्ष प्रदीप कुमार निगम, वरिष्ठ अधिवक्ता हरिनाम सिंह वर्मा, राजीव नयन तिवारी, श्रवण कुमार वर्मा, अलीउद्दीन शेख, ओमप्रकाश यादव, रामसिंह चौहान, संजय सिंह नम्बरदार ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता हरीश मौर्या ने किया। इस मौके पर वरिष्ठ अघिवक्ता टी पी मिश्रा, इन्द्रेश शुक्ला, बृजेश मिश्रा, धर्मेन्द्र श्रीवास्तव, संजय सिंह, अवधेश सिंह, नफीस अहमद, अनीत रावत, प्रवीण पटेल, के के मिश्रा, संतोष वर्मा, प्रभात वर्मा, पौरूष श्रीवास्तव, अवधेश श्रीवास्तव, राजेश सिंह, मनोज यादव, प्रेमचन्द्र, अशोक यादव, नितिन राज आदि अधिवक्ता मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button